आयकर (IT) विभाग ने शनिवार (18 सितंबर, 2021) को जानकारी दी है कि अभिनेता सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने करीब 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। ‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)’ ने सोनू सूद के ठिकानों पर सर्वे के बाद कहा कि अभिनेता और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स हेराफेरी के कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए हैं। CBDT के अनुसार, अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के माध्यम से बड़ी मात्रा में रुपए जमा किए।
IT विभाग ने भी जानकारी दी है कि सोनू सूद ने ‘विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA)’ का उल्लंघन किया और एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए विदेशी दानदाताओं से 2.10 करोड़ रुपए जुटाए। लखनऊ स्थित उनके औद्योगिक ठिकानों पर भी IT विभाग ने सर्वे किया। साथ ही मुंबई स्थित उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी चली।
सोनू सूद से जुड़े लखनऊ स्थित जिस औद्योगिक समूह के ठिकानों पर छापेमारी हुई, वो इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्यों का ठेका लेता है। इन छापेमारियों से सोनू सूद से तार जुड़े होने के सबूत मिले, जिसके बाद उनके घर को भी खँगाला गया। AAP और शिवसेना ने भाजपा पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना आपदा के दौरान मजदूरों की अच्छी-खासी मदद की है और समाजदेवा की है।
The total amount of tax evaded unearthed so far, amounts to more than Rs 20 crore: Central Board of Direct Taxes (CBDT)
— ANI (@ANI) September 18, 2021
सोनू सूद ‘बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC)’ की रडार पे भी आए थे, जब उन पर जुहू में स्थित एक 6 मंजिला इमारत को बिना ज़रूरी अनुमति लिए होटल में तब्दील कर देने के आरोप लगे थे। अवैध निर्माण के आरोपों के मामले में BMC के विरुद्ध अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था। जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी अपील को रद्द कर दी तो वो सुप्रीम कोर्ट पहुँचे। हाल ही में दिल्ली की AAP सरकार ने उन्हें स्कूल में बच्चों के मेंटरशिप योजना का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
वैसे 2012 में आयकर (IT) विभाग सोनू सूद के घर पर छापेमारी कर चुकी है, जब केंद्र में यूपीए-2 की सरकार थी। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने घोषणा की थी कि वह अगले साल रूस के कज़ान में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारतीय दल के साथ जाएँगे। वह इस आयोजन के भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने 31 जुलाई को अपने जन्मदिन पर विशेष ओलंपिक भारत के विशेष एथलीटों और अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बातचीत के दौरान यह घोषणा की।