महाराष्ट्र के अकोला में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान अरबाज खान (Arbaaz Khan) के तौर पर बताई गई है। 20 मई 2023 को उसे पकड़ा गया। पुलिस को अब इस हिंसा के पीछे के ‘गॉडफादर’ की तलाश है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय अरबाज ने हिंसा फैलाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। अकोला के एसपी संदीप घुगे ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हिंसा का पूरा मामला एक विवादास्पद इंस्टाग्राम चैट को लेकर शुरू हुआ था। इसे अरबाज खान ने पहले एडिट किया और फिर चैट वायरल कर पुलिस थाने में लोगों को इकट्ठा किया। खान के कहने पर ही भीड़ ने शहर के अलग हिस्सों में लोगों को उकसाकर हिंसा करवाई।
Akola Police has arrested Arbaaz Khan for sharing edited Instagram chat. Which was the root cause of Akola violence.
— Facts (@BefittingFacts) May 22, 2023
Arbaaz, 1st year VFX student, shared edited chat in Instagram post and whatsapp group and gathered mob. pic.twitter.com/P2I8trwixZ
जाने कैसे अरबाज खान ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैलाई
बताया जा रहा है कि समीर सोनावणे ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के समर्थन में एक इंस्टाग्राम पेज बनाया था। इसमें उसने यह बताया कि कैसे आईएसआईएस से जुड़े लोग हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फँसाते हैं और उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर करते हैं। फिर उन्हें आईएसआईएस आतंकवादियों की सेक्स स्लेव बना दिया जाता है। आरोपित अरबाज ने जब इस इंस्टाग्राम पेज को देखा, तो उसने पेज के एडमिन के साथ चैट करना शुरू कर दिया।
चैटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई। देखते ही देखते दोनों की बहस अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों तक पहुँच गई। लेकिन चैट खत्म होने के बाद अरबाज ने उसके कुछ विवादस्पद हिस्सों को अलग कर उसे वायरल कर दिया। ध्यान रहे कि सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ इस्लामवादियों का यह एक एक सामान्य तरीका है। वे बातचीत शुरू कर हिंदुओं को उकसाते हैं, फिर उसके कुछ हिस्सों के एडिट कर मुस्लिमों को हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के लिए भड़काया जाता है। यही अकोला में भी हुआ था।
पुलिस ने बताया है कि 23 वर्षीय अरबाज ने सोनावणे के साथ बातचीत शुरू की, जिसने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के समर्थन में एक पेज बनाया था। लेकिन जब खान ने चैट के एडिट हिस्से को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तो पुलिस स्टेशन में कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ जमा हो गई। उसी भीड़ ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में और लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाया।
STSJ slogans were raised in Akola, Maharashtra over an Instagram post… Violence has also been reported..
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 14, 2023
"Seculars" who literally call Jai Shri Ram a war cry, don't speak anything against STSJ slogans which is literally a terr0r cry.. pic.twitter.com/eNJGKBzhoX
खबरों के मुताबिक, खान ने सोशल मीडिया के जरिए भीड़ को यह कहते हुए उकसाया कि मुस्लिम समुदाय और उनके मजहब के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही है। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग पहले थाने पहुँचे और शिकायत दर्ज करने को कहा। पुलिस थाने के बाहर जब कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ जमा हो गई, तब ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए गए। मालूम हो कि पिछले साल कथित रूप से इस्लाम का अपमान करने के लिए कई व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। देश भर में कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ द्वारा इसी तरह के नारे लगाए जाने के बाद नूपुर शर्मा (बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता) का समर्थन करने वाले राजस्थान के उदयपुर के कन्हैया लाल का सिर कलम कर दिया गया था। उमेश कोहली का भी यही हश्र हुआ था।
समय – सुबह के 4 बजे
— Panchjanya (@epanchjanya) May 15, 2023
नारा – "सर तन से जुदा- सर तन से जुदा"
स्थान – महाराष्ट्र का अकोला पुलिस स्टेशन
दो दिन से महाराष्ट्र के अकोला में साम्प्रदायिक तनाव , खतरे में हिन्दू समाज। pic.twitter.com/0iiRlfa4Cq
मास्टरमाइंड अरबाज के अलावा पुलिस ने समीर सोनावणे को भी गिरफ्तार किया है, जिसने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के समर्थन में इंस्टाग्राम पेज बनाया था।
अकोला हिंसा
13 मई 2023 को महाराष्ट्र के अकोला जिले के ओल्ड सिटी थाना क्षेत्र में कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने जमकर उत्पात मचाया था। दंगाइयों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया था। इस हिंसा में एक की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर 25 दंगाइयों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में 120 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।