कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधों के बीच गुजरात के सूरत से एक डांस पार्टी का वीडियो सामने आया है। इसमें कुख्यात आरिफ मिंडी गैंग के कई लोग नाचते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी लड़की के बर्थडे के दौरान ये डांस पार्टी भगतलाव (भगत झील) क्षेत्र में आयोजित हुई थी। सोशल मीडिया पर इस पार्टी के कई वीडियो 2-3 दिन से वायरल हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
एक ओर जहाँ राज्य में कोरोना गाइडलाइन को लेकर इतने सख्त निर्देश हैं कि नवरात्रि में रात 12 बजे के बाद गरबा खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं असामाजिक तत्व खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वीडियो में ‘तमंचे पर डिस्को’ गाने पर लड़कियों के साथ डांस किया जा रहा है। इसके अलावा नोटों की बारिश भी साफ देखी जा सकती है। गौर से देखें तो रुस्तमपुर का कुख्यात जफर गोल्डन भी इसमें दिखाई पड़ रहा है।
सूरत में बार डांसर के साथ सरे आम आरिफ मिंडी गेंग जन्म दिन का किया सेलिब्रेशन नोटोकि बारिस के साथ नियमो की ऐसी तैसी की@CP_SuratCity @dgpgujarat @himanshu59 @jank @News18Guj @News18India @sanghaviharsh @CMOGuj pic.twitter.com/0iUIr0X6r1
— kirtesh patel (@kirteshpatel305) October 8, 2021
देख सकते हैं कि पार्टी के नशे में सब ऐसे चूर हो रखे हैं कि किसी को इस बात से मतलब नहीं है कि उनके इर्द-गिर्द छोटे बच्चे भी हैं और वे भी अश्लील डांस पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। वे वहाँ हवा में उछाले जा रहे पैसों को जमीन से उठा रहे हैं।
बता दें कि सूरत के नानपुरा खंडेरवपुरा में आरिफ मिंडी कुख्यात गैंग कुछ दिन पहले युवा कॉन्ग्रेस के महासचिव अफजल रंगूनी पर तलवार से हमला करने के चलते चर्चा में आया था। खबरों के मुताबिक, पार्किंग को लेकर हुए विवाद में 4-5 लोग घायल हुए थे। बाद में दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई थी।