देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 22 साल के अरमान नाम के युवक की हत्या कर दी गई। वारदात 9 सितंबर 2022 (शुक्रवार) की है। मृतक के परिजनों के मुताबिक हत्या की वजह अरमान का गणेश चतुर्थी में शामिल होना है जबकि पुलिस इसके पीछे पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को कारण मान रही है। हत्यारोपित भी मुस्लिम समुदाय से हैं। अब तक हत्या में शामिल 3 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
हत्या में कैसे आया गणेश चतुर्थी का जिक्र?
कई मीडिया संस्थानों ने अरमान की हत्या में गणेश चतुर्थी का जिक्र किया। इस जिक्र की वजह मृतक अरमान के अब्बा और उसके भाई का बयान है। अरमान के अब्बा सलीम के मुताबिक हमलावरों ने उनके बेटे फरदीन के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगा देखा तो नाराज हो गए और उससे पूछने लगे, “तुम काहे के मुसलमान हो?”
सलीम के मुताबिक, “इसके बाद उन लोगों में लड़ाई शुरू हो गई। अरमान ने अचानक इस हल्ले को सुना तो उसने बाहर जाकर देखा। वहाँ उसने पाया कि उसके भाई को ही चाकू मारा गया है। अरमान फौरन फरदीन को अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन तभी पीछे से उन लोगों ने अरमान को खींचा और घर के अंदर ले जाकर उसको भी चाकू मार दिए जिसके बाद उसकी मौत हो गई।”
दिल्ली के मंगोलपुरी में गणेश विसर्जन के दौरान आपसी झगड़े में चाक़ू से युवक की हत्या, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा
— AajTak (@aajtak) September 10, 2022
मृतक के पिता ने आजतक से बात करते हुए बताई पूरी घटना #Crime #Delhi #ATVideo | @ashutoshjourno, @aviralhimanshu pic.twitter.com/jinOrvT4JG
मृतक के पिता के अलावा भाई फरदीन ने भी लगभग वहीं बातें दोहराईं जो उनके अब्बा ने कही थी। फरदीन के मुताबिक, “मेरे ऊपर अबीर लगा देख कर मुझ से नमाज न पढ़ने की वजह पूछी गई और बाद में हमला बोल दिया गया।” आरोप है कि इसी हमले में बीच बचाव करने आए अरमान की चाकू लगने से मौत हो गई।
अलीगढ़ की रूबी का मामला आया तब लगा शायद लाइमलाइट स्टंट है लेकिन मंगोलपुरी मर्डर दिल दहलाने वाला है#Delhi pic.twitter.com/FKo0mC3QI9
— Alok Kumar (@dmalok) September 10, 2022
कथित गंगा-जमुनी तहजीब पर सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चाकूबाजी में घायलों के नाम मोईन और फरदीन हैं जबकि हमलावरों के नाम शाहरुख़, शेख समीर, विनीत, सैफ, करण बादशाह, अजय, साबिर और शाहबीर हैं। मृतक के अब्बा और भाई के बयानों के ही आधार पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल व अन्य हिन्दू संगठनों ने कथित गंगा-जमुनी तहजीब पर सवाल खड़े किए।
दिल्ली के मंगोलपुरी में गणेश पूजा में सामिल होने पर अरमान की जिहादियों ने चाकुओं से गोद कर हत्या..
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) September 10, 2022
क्या यही है ‘हिंदू मुस्लिम भाईचारा’ ‘गंगा-जमुनी’??
बाइक टकराने से शुरू हुआ विवाद
एक अन्य वीडियो में मृतक अरमान का भाई फरदीन इस पूरे विवाद की जड़ बाइक टकराना बता रहा है। उसके मुताबिक, “मैं गाड़ी लेकर जा रहा था और हार्न मारा पर आरोपित देख कर हटे नहीं।” फरदीन के अनुसार उसकी बाइक विपक्षियों के हाथ में छू गई और उधर से लोगों को जमा किया जाने लगा। मृतक के भाई के अनुसार आरोपित पक्ष के लोग जमा हो कर लड़कियों को भी परेशान करते थे। इसके बाद फरदीन ने गणेश चतुर्थी में लगे रंग की बात दोहराई।
एक अन्य घायल मोईन ने बताया कि हमलावरों की संख्या 10 से 15 थी। मोईन ने भी विवाद की वजह बाइक टकराना बताया है। घायल मोईन मृतक अरमान का चचेरा भाई है।
इन सब बयानों के बीच हत्या की घटना की एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो उस घर के सामने वाले घर से बनाई गई है जहाँ चाकू घोंपा गया। वीडियो बनाने वाली भी हमला देख रो रही है। वहीं दूसरी महिला कह रही है, “तेरे घर का थोड़ी न है कोई”
मंगोलपुरी गणेश विसर्जन से लौटे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोग तमाशबीन रहे, जो महिला वीडियो बना रही, वह भी वारदात देख रो रहे किसी फैमिली मेंबर को यह कहती सुनाई दे रही है कि *तेरे घर का थोड़ी ना है कोई* pic.twitter.com/5rMMQ48Qpu
— Avneesh Chaudhary, Journalist (@avneesh_NN) September 10, 2022
पुलिस ने बताया 2 परिवारों का पुराना विवाद
दिल्ली पुलिस ने इस घटना में किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक एंगल होने से इंकार करते हुए इस पूरे विवाद को 2 परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बताया है। ADCP आउटर ने कहा कि पीड़ित और आरोपित दोनों ही परिवारों में पहले से दुश्मनी थी। इसी के साथ 3 आरोपितों की गिरफ्तारी और अन्य विधिक कार्रवाई जारी होना भी बताया गया।
मंगोलपुरी इलाके में 1 व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि एक ही समुदाय के 2 परिवारों के बीच हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था।
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 10, 2022
संबंधित एडिशनल डीसीपी ने पूरी जानकारी दी है।@PTI_News@PIB_India@ANI pic.twitter.com/kuBtB17Hhm
फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।