Monday, March 24, 2025
Homeदेश-समाजहथियार सप्लायर साजिद अली की गिरफ्तारी से पूर्वोत्तर में जिहादी-उग्रवादियों की साँठगाँठ हुई उजागर

हथियार सप्लायर साजिद अली की गिरफ्तारी से पूर्वोत्तर में जिहादी-उग्रवादियों की साँठगाँठ हुई उजागर

“वह एनएससीएन (के) के लिए हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल होने के साथ ही सशस्त्र संवर्गों को सहायता प्रदान करने में भी शामिल था। वह असम एवं नागालैंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्रोही समूह के लिए विभिन्न अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था।”

भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने बुधवार (दिसंबर 2, 2020) को असम के डिब्रूगढ़ जिले के नहरकटिया में NSCN (K) के एक प्रमुख हथियार और गोला-बारूद सप्लायर को धर-दबोचा। हथियारों के सप्लायर की पहचान शिवसागर जिले के नमती चाराली निवासी साजिद अली के रूप में की गई।

हथियार सप्लायर के कब्जे से जिंदा गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक, साजिद अली ने एनएससीएन (के) को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति की। उसकी गिरफ्तारी को विद्रोही समूह के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। साजिद अली उग्रवाद को समर्थन देता था और साथ ही जिहादी तत्वों के द्वारा घृणा फैलाने में लगातार भागीदार रहा।

गिरफ्तार अपराधी साजिद अली सशस्त्र कैडर को सहायता प्रदान करने में भी कथित रूप से शामिल था और असम और नागालैंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्रोही समूह के लिए अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था।

डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पद्मनाव बरुआ ने कहा, “एनएससीएन (के) के एक हथियार और गोला-बारूद आपूर्तिकर्ता को सेना द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उसे नहरकटिया पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया था। हमने पूछताछ शुरू कर दी है और उसे अदालत में भेज दिया है।”

उन्होंने बताया, “वह एनएससीएन (के) के लिए हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल होने के साथ ही सशस्त्र संवर्गों को सहायता प्रदान करने में भी शामिल था। वह असम एवं नागालैंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्रोही समूह के लिए विभिन्न अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था।”

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले असम, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर विद्रोही समूहों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। सर्दियों के दौरान, विद्रोही समूह हथियारों और गोला-बारूद, खाद्य आपूर्ति और पैसे की खरीद करने की कोशिश करते हैं जो बारिश के मौसम में इतना आसान नहीं है।

नागालैंड के बाहर एनएससीएन (आईएम) और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया गया है। हाल ही में सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवान खुद राज्य की राजधानी कोहिमा पहुँचे और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री नीफियू रियो के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिस यशवंत वर्मा का फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश, कचरे में मिले जले हुए नोटों के टुकड़े: रिपोर्ट में दावा- पुलिस ने बनाए...

जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के CJ उपाध्याय से कहा, "कर्मचारियों में से किसी को भी मौके पर मौजूद नकदी या मुद्रा के अवशेष नहीं दिखाए गए।"

‘मुस्लिम गैंग’ से हिंदू बच्चियों की सुरक्षा के लिए 36 दिनों से जारी है ब्यावर का संघर्ष, CBI जाँच की माँग: स्कूल जाने वाली...

सर्व समाज संघर्ष समिति ने बिजयनगर बंद का ऐलान किया और लोग सीबीआई जाँच की माँग लेकर सड़कों पर उतर आए।
- विज्ञापन -