पंजाब (Punjab) के डेराबस्सी में रविवार (26 जून 2022) की देर रात मुबारकपुर पुलिस थाना इंचार्ज SI बलविंदर सिंह ने कहासुनी के बाद एक महिला के पति को गोली मार दी। गोली उस शख्स के जाँघ में लगी है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है।
दरअसल, रविवार की रात को बतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी के बाहर SI बलविंदर सिंह चेकिंग कर रहे थे। यहीं पर दो बहनें और उनमें से एक का पति आइसक्रीम खा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने उन लोगों के साथ बदतमीजी कर दी। बात बढ़ने के बाद SI बलविंदर सिंह ने फायर कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी नशे में थे।
तरनतारन निवासी अक्षय के अनुसार, रविवार की रात 9:30 बजे वह अपनी पत्नी पूजा और साली दिव्या के साथ आइसक्रीम खा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आई। उस गाड़ी में तीन लोग सवार थे। SI बलविंदर सिंह ने आकर उनकी पत्नी की बैग की तलाशी देने को कहा तो पत्नी पूजा ने विरोध किया।
अक्षय का कहना है कि इसके बाद पुलिस बदसलूकी करने लगी और उसे सड़क पर गिरा दिया। इसी दौरान उनके परिजन आ गए और विरोध करने लगे तो बलविंदर सिंह ने गोली चला दी, जो हितेश नाम के युवक की जाँघ में लगी। हितेश के अलावा उसकी बहन पूजा और दिव्या को भी चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हितेश का कहना है कि उसकी बहन और जीजा को शक था कि पुलिस उन्हें झूठे केस में फँसा सकती है। इसलिए उन्होंने बैग चेक कराने से मना किया था। हितेश की बहन और जीजा ने आरोप लगाया कि गोली चलाने वाला मुबारिकपुर पुलिस चौकी का इंचार्ज बलविंदर सिंह घटना के समय नशे में था।
इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मोहाली के SSP विवेकशील सोनी के अनुसार, “घटना को लेकर किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इसके बावजूद SI को निलंबित कर दिया गया है और शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
उधर डेराबस्सी थाने के एसएचओ जसकंवल सिंह का कहना है कि सीनियर अफसरों की अगुवाई में जाँच चल रही है। उसके बाद ही जो होगा, वो कार्रवाई की जाएगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें SI महिला को धक्का देते और उसे थप्पड़ मारता दिखता है। उसके बाद उसके परिजन पुलिस से भिड़ जाते हैं।
Please take action @India_NHRC https://t.co/0kJ7px72oh
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 28, 2022
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से कार्रवाई की माँग की है।
बग्गा ने लिखा है, “डेराबस्सी में पंजाब पुलिस ने एक महिला के साथ हाथापाई की और जब उसके पति ने उसका विरोध किया तो उसको गोली मार दी। @ArvindKejriwal के सत्ता में आने के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाब के नागरिकों को इंसान समझना बंद कर दिया है। इतने पुलिस वाले चाहते तो एक आदमी को पकड़ सकते थे, लेकिन गोली मार दी गई।”