अर्णब गोस्वामी की रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर आई कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कोर्ट में अब अवमानना का केस चलेगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया है कि अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कुणाल कामरा के आपत्तिजनक ट्वीट पर अवमानना का केस चलाने की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने यह मंजूरी देते हुए लिखा, “लोग समझते हैं कि कोर्ट और न्यायाधीशों के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। वह इसे अभिव्यक्ति की आजादी समझते हैं। लेकिन संविधान में यह अभिव्यक्ति की आजादी भी अवमानना कानून के अंतर्गत आती है। मुझे लगता है कि ये समय है कि लोग इस बात को समझें कि अनावश्यक और बेशर्मी से सुप्रीम कोर्ट पर हमला करना उन्हें न्यायालय की अवमानना कानून, 1972 के तहत दंड दिला सकता है।”
एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कॉमेडियन कुणाल कमरा पर अवमानना के मुकदमे के लिए सहमति दी। कहा- लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। मैंने ट्वीट देखे। आपराधिक अवमानना का मामला बनता है।
— Nipun Sehgal (@Sehgal_Nipun) November 12, 2020
कमरा ने अर्णब गोस्वामी को अंतरिम बेल के बाद SC के बारे में कई अपमानजनक ट्वीट किए थे pic.twitter.com/edXk6rQFyE
कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ केस चलाने के लिए अपनी मंजूरी देते हुए उन्होंने लिखा कि कामरा के ट्वीट देखे हैं, जो बहुत आपत्तिजनक हैं। उन्होंने कुछ ट्विट्स का जिक्र करते हुए लिखा कि ये न केवल खराब हैं बल्कि व्यंग्य की सीमा लाँघ रहे हैं और कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं।
You mean contempt of joke? 😎😎😎 https://t.co/fbDP7v5rSf
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 11, 2020
अपने पत्र में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कुणाल कामरा के जिन ट्विट्स का जिक्र किया, उनमें से एक यह था, “देश का सर्वोच्च न्यायालय देश का सबसे बड़ा मजाक है।” एक अन्य ट्वीट, “सम्मान पहले ही इमारत (सुप्रीम कोर्ट) को छोड़ कर चला गया है।”
एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कॉमेडियन कुणाल कमरा पर अवमानना के मुकदमे के लिए सहमति दी। कहा- लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। मैंने ट्वीट देखे। आपराधिक अवमानना का मामला बनता है।
— Nipun Sehgal (@Sehgal_Nipun) November 12, 2020
कमरा ने अर्णब गोस्वामी को अंतरिम बेल के बाद SC के बारे में कई अपमानजनक ट्वीट किए थे pic.twitter.com/edXk6rQFyE
इसी तरह अर्णब के रिहा होने के बाद कामरा ने लिखा था, “जिस गति से सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को ऑपरेट करती है। यह समय है कि महात्मा गाँधी के फोटो को हरीश साल्वे के फोटो से बदला जाए।”
एक अन्य ट्वीट में कामरा ने लिखा, “डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाईट अटेंडेंट हैं, जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैम्पेन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वो फास्ट ट्रैक्ड हैं। जबकि सामान्य लोगों को यह भी नहीं पता कि वो कभी चढ़ या बैठ भी पाएँगे, सर्व होने की तो बात ही नहीं है।”
Two Pune based lawyers and one law student seek Attorney General KK Venugopal’s consent to initiate contempt proceedings against stand up comic artist Kunal Kamra for his tweets criticizing the judiciary. @kunalkamra88 #contemptofcourt #SupremeCourt pic.twitter.com/BQdzdTkrfh
— Bar & Bench (@barandbench) November 12, 2020
बता दें कि इन ट्विट्स के बाद वकील रिजवान सिद्दकी समेत दो वकीलों ने देश के अटॉर्नी जनरल को आवेदन पत्र लिख कर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ न्यायालय की अवमानना पर आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की सहमति देने को कहा था।