Saturday, November 9, 2024
Homeदेश-समाजअयोध्या ब्लास्ट का आरोपित रहमतउल्ला गिरफ्तार: घर में ही फट पड़ा था बारूद... UP...

अयोध्या ब्लास्ट का आरोपित रहमतउल्ला गिरफ्तार: घर में ही फट पड़ा था बारूद… UP पुलिस को मिले थे 9 बोरे विस्फोटक

"घर की तलाशी के दौरान लगभग डेढ़ बोरी अधूरा बना अनार गोला, 2 बोरी राख, 10 किलो काली मिट्टी, सल्फर और अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ। पड़ोसियों ने बताया कि इमरान अपने दो और साथियों के साथ गोला-बारूद का काम करता है।"

उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने 7 जुलाई 2022 को जिले के इनायतनगर थानाक्षेत्र में एक घर में हुए ब्लास्ट के आरोपित रहमतउल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस पर विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है। इस केस में शिकायतकर्ता खुद पुलिस बनी है। रहमतउल्ला को 9 जुलाई 2022 (शनिवार) को गिफ्तार किया गया है।

अयोध्या पुलिस के मुताबिक रहमतउल्ला के अब्बा का नाम अब्दुला है, जो हैरिग्टनगंज के सेमरा गाँव में रहता है। उसको उसके घर से थोड़ी दूर रेवतीगंज चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में शिकायतकर्ता खुद चौकी इंचार्ज हैरिग्टनगंज सब इंस्पेक्टर यशवंत द्विवेदी हैं।

अयोध्या पुलिस की प्रेसनोट

FIR के मुताबिक, “मैं 7 जुलाई रात 9 बजे अपने क्षेत्र में वारंटियों की तलाश कर रहा था। इस दौरान हमें बाजार में तेज धमाके की सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुँचा। वहाँ कच्चा मकान टूट गया था और छत पर सीमेंट की चादर उड़ गई थी। विस्फोट में रहमतउल्ला का बेटा इमरान घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।”

अयोध्या पुलिस की FIR कॉपीI

सब इंस्पेक्टर यशवंत ने FIR में आगे लिखा, “सीनियर अधिकारियों और पड़ोसियों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई। इस दौरान लगभग डेढ़ बोरी अधूरा बना अनार गोला, 2 बोरी राख, 10 किलो काली मिट्टी, सल्फर और अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ। इस सामानों से बारूद की बू आ रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि इमरान अपने दो और साथियों के साथ गोला-बारूद का काम करता है। इसके बाद मौके पर जमा भीड़ को हटाया गया और प्रत्यक्षदर्शियों से गवाही के लिए कहा गया। हालाँकि कोई गवाही के लिए आगे नहीं आया। विस्फोटक को बरामद कर के प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।”

अयोध्या पुलिस की FIR कॉपी-II

पुलिस ने इस केस में इमरान और उसके 2 साथियों को विस्फोटक अधिनियम का दोषी माना है। इसी सिलसिले में इमरान के अब्बा को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं हिंदू हूँ इसलिए प्रोफेसर एहतेशाम 3 साल से जान-बूझकर कर रहे हैं फेल’: छात्रा के आरोप पर AMU का दावा- नकल करते पकड़ी...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक हिन्दू छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम ना होने के कारण उसे लगातार फेल किया जा रहा है।

लोकसभा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, मुस्लिमों को साधने में जुटे 180 NGO: रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बढ़ते दखल पर TISS...

महाराष्ट्र में बढ़ती मुस्लिमों की आबादी का परिणाम क्या होता है ये मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में हमने देखा था। तब भी मुस्लिमों को इसी तरह एकजुट करके वोट कराया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -