उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार (3 अगस्त, 2024) को हसीब अंसारी नाम के युवक ने भड़काऊ पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में उसने एक हो जाने के बाद मुस्लिमों के पूरी फ़ोर्स लगाने के बावजूद काबू में न आने का चैलेन्ज दिया था। हिन्दू संगठनों ने तब हसीब अंसारी के खिलाफ ‘X’ हैंडल से शिकायत दर्ज करवाई थी। आखिरकार पुलिस हसीब अंसारी पर FIR दर्ज कर के उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सोमवार (5 अगस्त, 2024) को की गई है।
ऑपइंडिया ने हसीब अंसारी की इस करतूत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब बरेली पुलिस ने इस मामले में जाँच कर के कार्रवाई की बात कही थी। सोमवार को हसीब अंसारी को दबोच लिया गया है। हसीब अंसारी के खिलाफ खुद पुलिस ने वादी बन कर 4 अगस्त (रविवार) को थाना नवाबगंज में केस दर्ज करवाया था। इस शिकायत में पुलिस ने हसीब अंसारी की पोस्ट को गैरकानूनी और सामाजिक ताने-बाने के खिलाफ पाया था। यह FIR ‘भारतीय न्याय संहिता’ (BNS) की धारा 353(2) के तहत दर्ज हुई थी।
थाना नवाबगंज, बरेली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। #UPPolice pic.twitter.com/aKnFUPv9Vr
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 5, 2024
पुलिस के अपनी FIR में हसीब अंसारी लिखी गई लाइन ‘मुस्लिम एक हो गया तो पूरी फ़ोर्स लगाने के बाद भी रोक नहीं मिलेगा। शुक्र मनाओ मुसलमान फिरके में पड़ा है’ का जिक्र किया है। बकौल पुलिस यह हरकत समाज में एक वर्ग के लोगों की भावनाओं को भड़काने वाली है। आरोपित को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है। हसीब के अब्बा का नाम वहीद है। वह बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में आने वाले प्रभात नगर इलाके का निवासी है।
बताते चलें कि हसीब अंसारी ने यह आपत्तिजनक पोस्ट अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर डाली थी। तब उसने लिखा, “मुस्लिम एक हो गए तो पूरी फ़ोर्स लगाने के बाद भी रोक नहीं मिलेगा। शुक्र मनाओ कि मुसलमान फिरके-फिरके में पड़े हुए हैं और ये मौलवी इन्हें एक नहीं होने दे रहे हैं।” हसीब अंसारी ने इस स्टेट्स के ऊपर बड़े-बड़े शब्दों में लिख कर लोगों से इसे हर हाल में शेयर करने की गुजारिश भी की थी। हसीब अंसारी को बरेली के लोग मौलाना बताते हैं। उसने मदरसे से दीनी तालीम हासिल कर रखी है।
बरेली के ‘विश्व हिन्दू परिषद’ पदाधिकारी हिमांशु पटेल ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया और हसीब अंसारी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों की तारीफ की। हिमांशु पटेल ने बताया कि हसीब अंसारी निठल्लों की तरफ इधर-उधर घूमता है। आरोप है कि वो सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी मौलवियों और मौलानाओं की भड़काऊ पोस्ट अक्सर शेयर करता है और बाकी लोगों को भड़काया करता है।