मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्टंटबाज बदमाश जुबैर मौलाना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नए आदेशों के मुताबिक जुबैर भोपाल में 1 साल तक बाइक या कार नहीं चला पाएगा। 2 व्हीलर और 4 व्हीलर पर उसके पीछे बैठने पर भी पाबन्दी लगा दी गई है। कहीं आने-जाने के लिए जुबैर को बस, रिक्शा या ऑटो का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। प्रशासन की यह कार्रवाई जुबैर के जमानत से निकलने के बाद स्टंट वीडियो वायरल होने के बाद की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबैर मौलाना दर्जनों केसों में नामजद है। वह भोपाल का नामी बदमाश है जो अपनी गैर कानूनी हरकतों को सोशल मीडिया पर रील बना कर वायरल करता है। लगभग 1 माह पहले वह एक केस में जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया था। जुबैर ने रिहाई का जश्न अपने साथियों के साथ भोपाल की सड़कों पर वाहनों के साथ स्टंट कर मनाया था।
एक वायरल वीडियो में जुबैर जीप के बोनट पर खड़ा होकर स्टंट करते दिखाई पड़ा था। इसके बाद भोपाल पुलिस से उस पर कार्रवाई की माँग की जा रही थी।
भोपाल- बदमाश जुबेर मौलाना को मिली अनोखी सजा, अगले 1 साल तक टू-व्हीलर और 4 व्हीलर वाहन चलाने पर लगाई पाबंदी, वाहन चलाना तो दूर उसके पीछे बैठ भी नहीं सकेगा बदमाश, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने दी सजा#Mpnews #Bhopal #Punishment #Ban #Police @iamManojRathore pic.twitter.com/raflduuPK2
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) January 10, 2023
इस वायरल वीडियो का संज्ञान मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लिया। उन्होंने भोपाल पुलिस को जुबैर पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद भोपाल पुलिस के कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने जुबैर के एक साल तक भोपाल में बाइक या कार से चलने पर प्रतिबंध लगाया है। इस मामले की चार्जशीट ऐशबाग टीआई ने तैयार की है।
साल 2020 में जुबैर मौलाना का एक बार के अंदर लड़कियों के साथ डांस का वीडियो भी वायरल हुआ था।
भोपाल में दुकान रात 8: 00 बजे बंद हो जाती हैं और शराब की दुकान पब डांस बार आधी रात तक खुलते हैं। जुबेर मौलाना जैसे बच्चियों के साथ डांस करते है। @drnarottammisra @PMOIndia @narendramodi @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @JPNadda #DRUGS #DrugsConnection pic.twitter.com/WPweRW5ovh
— Dharmendra Paigwar (@dpaigwar) September 27, 2020