मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें एक हिंदू युवक के गले में कुछ लोगों ने पट्टा डाल रखा है। उसे कुत्ते की तरह भौंकने को कह रहे हैं। वीडियो में पीड़ित युवक माफी माँगते और मियॉँ बनने की बात कहता सुनाई पड़ रहा है। इससे लगता है कि उस पर धर्मांतरण का आरोपित दबाव बना रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खबर लिखे जाने तक तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके थे।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मामला भोपाल टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का है। आरोपितों की पहचान बिलाल टीला, फैजान लाला, मोहम्मद समीर टीला, साहिल बच्चा और मुफीद खान के तौर पर बताई गई है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में जिहादियों के झुंड ने घेर कर एक हिंदू युवक को कुत्ता बना कर गले में पट्टा डाल दिया और भोंकने लिए बोला।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 19, 2023
फैजान,बिलाल,समीर,मुफीद साहिल ने कुत्ता बनाया@drnarottammisra जी आपके रहते हुए जिहादियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए ?
इनका भी ऐसे ही कुत्ता बनाए। pic.twitter.com/p6p5irf3Cq
वायरल वीडियो में आरोपितों ने एक युवक के गले में पट्टा बाँध रखा है। पीड़ित घुटने के बल बैठा दिखाई दे रहा है। एक आरोपित उससे कहता है- बोल भाई सॉरी। इस पर डरा सहमा पीड़ित कहता है- साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे भाई के बड़े भाई हैं। फिर आरोपित कहता है- बोल फैजान भाई मेरे भी पापा हैं। इस पर पीड़ित कहता है, “फैजान भाई मेरे भाई हैं। मेरी माँ उनकी भी माँ है और उनकी माँ मेरी भी माँ है।
इसके बाद पीड़ित युवक घुटनों के बल खड़े होने की कोशिश करता है। इस पर आरोपित कहता है- कैसी हरकतें कर रहा तू, मैंने तेरा क्या किया था ये बता तू। इस पर पीड़ित कहता है- साहिल भाई, अपनी माँ की कसम मैंने आपसे सॉरी बोल तो दिया है स्टोरी पर, देखो न। इसके बाद एक अन्य आरोपित कहता है- कुत्ते की तरह भौंक।
पीड़ित आरोपितों से गुहार लगाते हए कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, सब आपके दोस्तों ने कराया है। इस पर दो आरोपित गालियाँ देने के बारे में पूछते हैं। जवाब में पीड़ित गाली देने की बात से इनकार करते हुए कहता है- माँ कसम मैंने गाली नहीं दी। किसी और ने स्टोरी डाली है। शाहरुख के कहने पर ऐसा किया। वही डराता है भाई। अपनी माँ की कसम मियाँ भाई बनने को तैयार हूँ।
भोपाल में युवक से मारपीट के वायरल वीडियो की घटना के जांच के आदेश पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं। pic.twitter.com/sU7v6jJoAv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 19, 2023
इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है, “मैने वह वीडियो देखा है। बहुत गंभीर किस्म का लगा। किसी भी मानव के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार निंदनीय है। मैंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए हैं कि इसकी जाँच कर सत्यता का पता लगाएँ और कानूनी कार्रवाई करें।” वहीं, पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश की जारी है।