Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजगले में पट्टा बाँध हिंदू युवक को कुत्ता बनाया, पीड़ित बोला- मियाँ भाई बनने...

गले में पट्टा बाँध हिंदू युवक को कुत्ता बनाया, पीड़ित बोला- मियाँ भाई बनने को तैयार हूँ: भोपाल का Video वायरल, 3 गिरफ्तार

वीडियो में पीड़ित युवक माफी माँगते और मियॉँ बनने की बात कहता सुनाई पड़ रहा है। इससे लगता है कि उस पर धर्मांतरण का आरोपित दबाव बना रहे थे। आरोपितों की पहचान बिलाल टीला, फैजान लाला, मोहम्मद समीर टीला, साहिल बच्चा और मुफीद खान के तौर पर बताई गई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें एक हिंदू युवक के गले में कुछ लोगों ने पट्टा डाल रखा है। उसे कुत्ते की तरह भौंकने को कह रहे हैं। वीडियो में पीड़ित युवक माफी माँगते और मियॉँ बनने की बात कहता सुनाई पड़ रहा है। इससे लगता है कि उस पर धर्मांतरण का आरोपित दबाव बना रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खबर लिखे जाने तक तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके थे।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मामला भोपाल टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का है। आरोपितों की पहचान बिलाल टीला, फैजान लाला, मोहम्मद समीर टीला, साहिल बच्चा और मुफीद खान के तौर पर बताई गई है। 

वायरल वीडियो में आरोपितों ने एक युवक के गले में पट्टा बाँध रखा है। पीड़ित घुटने के बल बैठा दिखाई दे रहा है। एक आरोपित उससे कहता है- बोल भाई सॉरी। इस पर डरा सहमा पीड़ित कहता है- साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे भाई के बड़े भाई हैं। फिर आरोपित कहता है- बोल फैजान भाई मेरे भी पापा हैं। इस पर पीड़ित कहता है, “फैजान भाई मेरे भाई हैं। मेरी माँ उनकी भी माँ है और उनकी माँ मेरी भी माँ है।

इसके बाद पीड़ित युवक घुटनों के बल खड़े होने की कोशिश करता है। इस पर आरोपित कहता है- कैसी हरकतें कर रहा तू, मैंने तेरा क्या किया था ये बता तू। इस पर पीड़ित कहता है- साहिल भाई, अपनी माँ की कसम मैंने आपसे सॉरी बोल तो दिया है स्टोरी पर, देखो न। इसके बाद एक अन्य आरोपित कहता है- कुत्ते की तरह भौंक। 

पीड़ित आरोपितों से गुहार लगाते हए कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, सब आपके दोस्तों ने कराया है। इस पर दो आरोपित गालियाँ देने के बारे में पूछते हैं। जवाब में पीड़ित गाली देने की बात से इनकार करते हुए कहता है- माँ कसम मैंने गाली नहीं दी। किसी और ने स्टोरी डाली है। शाहरुख के कहने पर ऐसा किया। वही डराता है भाई। अपनी माँ की कसम मियाँ भाई बनने को तैयार हूँ।

इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है, “मैने वह वीडियो देखा है। बहुत गंभीर किस्म का लगा। किसी भी मानव के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार निंदनीय है। मैंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए हैं कि इसकी जाँच कर सत्यता का पता लगाएँ और कानूनी कार्रवाई करें।” वहीं, पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश की जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -