बिहार में मछली कारोबारी ईश मोहम्मद की हत्या का राज खुल गया है। उसकी बीवी नूरजहाँ खातून ने ही सुपारी देकर हत्या करवाई थी। इसके लिए नूरजहाँ ने अपने आशिक नौशाद आलम की भी मदद ली थी। मोहम्मद की गोपालगंज के लाढ़पुर गाँव में 22 मई 2023 की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि अवैध संबंधों के कारण यह हत्या हुई। 6 बच्चों की अम्मी नूरजहाँ के बथुआ बाजार निवासी नौशाद आलम से अवैध संबंध थे। इसकी भनक उसके शौहर ईश मोहम्मद को लग चुकी थी। ईश मोहम्मद ने नूरजहाँ की पिटाई भी की थी। इसके बाद उसने शौहर के कत्ल का प्लान बनाया। नौशाद की सहायता से नूरजहाँ ने 50 हजार रुपए में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को सुपारी दी।
22 मई की रात ईश मोहम्मद घर के बाहर सो रहा था। मौका देखकर उसी रात हत्या करना तय हुआ। नूरजहाँ खुद खिड़की के पास खड़ी हो गई और मोबाइल से अपने आशिक और भाड़े के हत्यारों को निर्देश दे रही थी। शूटरों ने सो रहे ईश मोहम्मद के सिर में गोली मारी और फरार हो गए। नूरजहाँ यह सब कुछ खिड़की से देख रही थी। जब हत्यारे चले गए तो वह घर से बाहर निकली और रोने का नाटक करते हुए शोर मचाने लगी। उसने ही पुलिस को हत्या की जानकारी दी। परिजनों को फोन किया। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को कॉल डिटेल से नूरजहाँ पर शक हुआ। पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की। उसके बाद हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई। पुलिस ने इस मामले में नूरजहाँ और नौशाद के अलावा शूटर मंसूर और परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया है। हथियार उपलब्ध करवाने वाले संदीप शर्मा की तलाश की जा रही है।