Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाजबिहार से आया चोर, यूपी के घर में घुसा: दारू देखकर मन डोल गया......

बिहार से आया चोर, यूपी के घर में घुसा: दारू देखकर मन डोल गया… सुबह आँख खुली तो लगी हथकड़ी

चोरी के इरादे से घुसे दीपक को आलमारी में अंग्रेजी शराब की बोतल दिख गई। बोतल देखकर उसने शराब पीने का मन बनाया। घर में रखी नमकीन भी चखी।

बिहार की शराबबंदी आए दिन अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहती है। अब यह सुर्खियों में एक चोर की वजह से ही। दरअसल, बिहार का रहने वाला यह चोर उत्तर प्रदेश के एक घर में घुसा था। लेकिन वहाँ शराब की बोतल देखकर उसका मन डोल गया। दारू पीने के बाद वह उसी घर में सो गया। सुबह आँख खुली तो पकड़ा गया।

घटना शनिवार (26 मार्च 2022) की है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपित की पहचान दीपक शाह के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक घर में चोरी के इरादे से घुसा था। घर में रखी शराब पीकर अपनी सुध-बुध खो बैठा। इतनी ज्यादा शराब पी ली कि उसी घर के आँगन में सो गया। सुबह पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वीडियो में घर का सामान अस्त-व्यस्त हालत में बिखरा हुआ है। पीछे से कोई 100 नंबर (पुलिस) को फोन करने के लिए कह रहा है। आरोपित को उठाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो पूरी तरह से नशे में दिखाई दे रहा। वीडियो में महिलाओं की रिकार्डिंग करने के लिए कहते हुए भी आवाज सुनाई देती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बेला गाँव की है। यहाँ पर सड़क के किनारे चंदन गुप्ता का घर बना हुआ है। उनके घर में बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर का रहने वाला दीपक चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान उसको आलमारी में अंग्रेजी शराब की बोतल दिख गई। बोतल देखकर आरोपित ने शराब पीने का मन बना लिया। शराब के साथ उसने घर में रखी नमकीन भी चखी। उसने इतनी शराब पी ली कि होश खो बैठा और सुबह हो गई।

सुबह जब चंदन गुप्ता के परिवार की नींद खुली तब उन्होंने उस संदिग्ध को आँगन में ही पड़ा पाया। उस समय तक भी आरोपित नशे में था। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित को अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में भी उसने पुलिस को चंदन के घर में घुसने की वजह चोरी बताई। मंगलवार (29 मार्च) को तहरीर मिलने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -