बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली बाँध के बधार की है। पुलिस ने सोमवार (नवंबर 25, 2019) की सुबह बधार इलाके में एक युवक का शव बरामद किया। साथ ही घटनास्थल से चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी सहित पाँच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक की पहचान भभुआ जिले के शौकत शाह के रूप में हुई है। शौकत शाह की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी गुड़िया साह के अलावा इमरान खान, बाबर खान, तवरेज खान और परवेज खान को गिरफ्तार किया गया है। गुड़िया का इमरान खान के अलावा भी एक अन्य के साथ अवैध प्रेम संबंध था। वो दोनों के साथ बातचीत किया करती थी। हालाँकि वो इमरान के साथ शादी करके अलग रहना चाहती थी। इसके बारे में शौकत को पता चल गया था।
वो इस शादी के खिलाफ था। उसने गुड़िया को समझाया-बुझाया भी था और इस बात को लेकर कुछ दिन पहले इमरान और शौकत के बीच लड़ाई भी हुई थी। गुड़िया अपने पति को अपनी राह का रोड़ा मान चुकी थी। शौकत की हत्या करने के बाद वह सोमवार को ही वो प्रेमी के साथ मुंबई भागने की तैयारी में थी। लेकिन स्थानीय लोगों की निशानदेही पर उसे पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शौकत की पत्नी गुड़िया ने कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश की और फिर प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी।
हत्यारों ने पुलिस को बताया कि हत्या की प्लानिंग प्रेमी इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर की। जिसमें तबरेज खान, परवेज खान व बाबर खान शामिल थे। उन्होंने शौकत को अहरौली बाँध के पास बुलाया और मारपीट करने लगे। उसके बाद चारों उसे बधार में ले गए। जहाँ बाबर ने चाकू निकाला और तबरेज व परवेज ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए। इमरान व बाबर ने शौकत का गला रेतना शुरू किया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
दरअसल जब शौकत अली रविवार (नवंबर 24, 2019) की देर शाम घर नहीं पहुँचा, तो उसकी पत्नी गुड़िया साह ने इसके बारे में ससुराल वालों को बताया। इसके बाद शौकत के पिता पिता शमशाद साह रात में ही बक्सर पहुँचे और इसकी सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने जब जाँच शुरू किया तो उन्हें गुड़िया पर शक हुआ।
फिर मामले में इमरान खान और बाबर खान को हिरासत में लिया गया। उन दोनों ने पूछताछ में शौकत की हत्या में गुड़िया का हाथ बताया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड़िया साह, तरवेज और परवेज खान को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने ने इस बात की पुष्टि की है कि पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कराई है।