उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गोकशी की घटना सामने आई है। इसे बिजनौर के किरतपुर नगरपालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घर अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस इस मामले में अभी तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपित अब्दुल मन्नान समेत 4 अन्य लोग घटनास्थल से भागने में सफल हुए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में माँस और अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान की बाग़ के भीतर डेयरी की आड़ में गोकशी हो रही है। इसके बाद 3 थानों की पुलिस (किरतपुर, नागल और नजीबाबाद) ने वहाँ पर छापा मारा। घटनास्थल से मोहम्मद हारून, मोहम्मद आमिर, तारिक, ताजिर और तालिब को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा किरतपुर स्थित पठानपुरा निवासी मोहम्मद शानू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब्दुल मन्नान, अतीक कुरैशी, फरीद और बाशिद भागने में कामयाब रहे। पुलिस इनकी खोज कर रही है।
थाना किरतपुर,नागल व नजीबाबाद पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में 06 शातिर गौकशी करने वाले अभियुक्तगण 12 जीवित गाय/भैंस, अवैध शस्त्र,गौकशी के उपकरण व गौवंशीय अवशेष सहित गिरफ्तार। #UPpolice @Uppolice @UPGovt @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/Yu9IljQdgE
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 18, 2020
बिजनौर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब्दुल मन्नान के बाग़ में गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद 3 थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान 12 जीवित पशु (4 गाय, 3 भैंस, 4 कटरे, एक बछड़ा) बरामद किया गया है। इतना ही नहीं 6 सींग, गोवंश की हड्डियाँ, दो रस्सी, दो छूरे, 12 बोर का 1 तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
थाना किरतपुर,नागल व नजीबाबाद पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में 06 शातिर गौकशी करने वाले अभियुक्तगण 12 जीवित गाय/भैंस, अवैध शस्त्र,गौकशी के उपकरण व गौवंशीय अवशेष सहित गिरफ्तार। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट। #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/RFGDYyU7Hr
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 18, 2020
वहीं इस घटनाक्रम पर किरतपुर थाना प्रभारी ने भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सब कुछ नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान की देखरेख में हो रहा था। वह खुद इसमें शामिल है और कई लोग इस काम में उसकी मदद करते हैं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से सवाल-जवाब जारी है, उन पर गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।