Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाजडेयरी की आड़ में गोकशी कर रहा था सपा नेता अब्दुल मन्नान, छापा पड़ते...

डेयरी की आड़ में गोकशी कर रहा था सपा नेता अब्दुल मन्नान, छापा पड़ते ही भागा; 6 साथी पकड़े गए

बिजनौर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब्दुल मन्नान के बाग़ में गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद 3 थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान 12 जीवित पशु (4 गाय, 3 भैंस, 4 कटरे, एक बछड़ा) बरामद किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गोकशी की घटना सामने आई है। इसे बिजनौर के किरतपुर नगरपालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घर अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस इस मामले में अभी तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपित अब्दुल मन्नान समेत 4 अन्य लोग घटनास्थल से भागने में सफल हुए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में माँस और अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान की बाग़ के भीतर डेयरी की आड़ में गोकशी हो रही है। इसके बाद 3 थानों की पुलिस (किरतपुर, नागल और नजीबाबाद) ने वहाँ पर छापा मारा। घटनास्थल से मोहम्मद हारून, मोहम्मद आमिर, तारिक, ताजिर और तालिब को गिरफ्तार किया गया है। 

इसके अलावा किरतपुर स्थित पठानपुरा निवासी मोहम्मद शानू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब्दुल मन्नान, अतीक कुरैशी, फरीद और बाशिद भागने में कामयाब रहे। पुलिस इनकी खोज कर रही है। 

बिजनौर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब्दुल मन्नान के बाग़ में गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद 3 थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान 12 जीवित पशु (4 गाय, 3 भैंस, 4 कटरे, एक बछड़ा) बरामद किया गया है। इतना ही नहीं 6 सींग, गोवंश की हड्डियाँ, दो रस्सी, दो छूरे, 12 बोर का 1 तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। 

वहीं इस घटनाक्रम पर किरतपुर थाना प्रभारी ने भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सब कुछ नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान की देखरेख में हो रहा था। वह खुद इसमें शामिल है और कई लोग इस काम में उसकी मदद करते हैं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से सवाल-जवाब जारी है, उन पर गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

‘मेहदी फाउंडेशन’ से जुड़ा है UP का परवेज अहमद, पाकिस्तानी मुस्लिमों को ‘हिंदू पहचान’ देकर भारत में बसाता है: खुद की बीवी भी सीमा...

पुलिस ये छानबीन कर रही है कि पाकिस्तानी परिवारों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड है या नहीं। अगर नहीं, तो फिर उन्हें वापस उनके मुल्क भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -