Sunday, October 6, 2024
Homeदेश-समाजपकड़ा गया काली मंदिर के पुजारी का हत्यारा मोहम्मद जीशान: सिर और चेहरे में...

पकड़ा गया काली मंदिर के पुजारी का हत्यारा मोहम्मद जीशान: सिर और चेहरे में लाठी से किए थे ताबड़तोड़ वार, बाहर डाल दिया था शव

मृत पुजारी रामदास मूल रूप से जिला गोरखपुर के बताए जा रहे हैं। वो लगभग 20 साल पहले हरिद्वार से बिजनौर के काली मंदिर में पूजा पाठ करने आए थे। उनकी हत्या बड़ी निर्ममता से की गई थी।

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में 10 दिसम्बर, 2021 (शुक्रवार) की रात हुई जयमहाकाली मंदिर के पुजारी रामदास की हत्या का खुलासा हुआ है। बिजनौर पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद जीशान को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, सट्टे में जीत के लिए लकी नंबर न मिलने से नाराज हो कर उसने पुजारी रामदास गिरी की हत्या की है। घटना थाना नांगल के गाँव नांगल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पुजारी की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है।

इस मामले पर बयान देते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘मृत पुजारी की उम्र लगभग 60 वर्ष थी। उनकी हत्या लाठियों से पीट कर हुई थी। इस मामले में थाना पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस की टीमें भी लगाई गई थी। घटना की वजह पुजारी से सट्टे का लकी नंबर निकलवाना था। बिजनौर के जीशान ने कई बार लकी टिकट नंबर लगवाया था। इसके दौरान उसने गिफ्ट के रूप में मोबाइल फोन और पैसे भी दिए थे। कुछ समय बाद जीशान को 4-5 लाख रुपयों का घाटा हुआ। इसी के चलते मोबाइल फोन पर उसका पुजारी से विवाद हुआ। इस दौरान गाली-गलौज भी हुआ। इसी के बाद रात में जीशान ने पुजारी की हत्या कर दी। हत्या में जीशान द्वारा लाठी का प्रयोग किया गया था। जीशान को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा रहा है। ‘

पुलिस के मुताबिक, मामले में FIR संख्या 155 / 21 के तहत धारा 304 के तहत हो रही कार्रवाई में धारा 302 बढ़ाई गई है। आरोपित जीशान के अब्बा का नाम मोहम्मद इब्राहिम है। जीशान बिजनौर शहर के पुराना मझली बाजार, बी 16, चाहशीरी का रहने वाला है। उसे बिजनौर के मंडावर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पुजारी की हत्या मामले में शिकायत मनोज कुमार शर्मा ने की थी। पुजारी की मौत की मुख्य वजह हेड इंजरी (सिर में चोट) आना बताया गया है।

हत्या में प्रयुक्त लाठी

मृत पुजारी रामदास मूल रूप से जिला गोरखपुर के बताए जा रहे हैं। वो लगभग 20 साल पहले हरिद्वार से बिजनौर के काली मंदिर में पूजा पाठ करने आए थे। उनकी हत्या बड़ी निर्ममता से की गई थी। उनके चेहरे पर ही ज्यादातर वार किए गए थे। फर्श पर खून के छींटे पाए गए थे। कमरे का तमाम सामान भी अस्त-व्यस्त था। हत्या के बाद उनके शव को मंदिर के बाहर डाल दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में कॉन्ग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ छेड़छाड़, कुमारी शैलजा ने की कार्रवाई की माँग: पूर्व सीएम के सांसद बेटे दीपेंद्र...

कॉन्ग्रेस रैली में महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की बात की पुष्टि कुमारी शैलजा ने भी की है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा, फर्जी मतदान को लेकर झड़प: कुल 61.19% मतदान, मेवात में सबसे ज्यादा पड़े वोट

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिसमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -