जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डाँगरी गाँव में बम धमाका हुआ है। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 5 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। इससे पहले, रविवार (1 जनवरी, 2023) को भी आतंकियों ने हिंदुओं को टारगेट करते हुए बम धमाके वाली जगह के पास में ही फायरिंग की थी। फायरिंग में 4 लोगों की मौत हुई थी। इस फायरिंग को डाँगरी के सरपंच ने हिंदुओं की ‘टारगेट किलिंग’ करार दिया।
#UPDATE | J&K: A blast occurred near the house of victim of yesterday’s firing incident in Rajouri’s Upper Dangri village. One child has succumbed to injuries. Five person injured, one critical. Another suspected IED was spotted which is being cleared: ADGP Mukesh Singh https://t.co/PSAZIP5GId
— ANI (@ANI) January 2, 2023
सोमवार (2 जनवरी, 2023) को डाँगरी में हुए बम ब्लास्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर एडीजी मुकेश सिंह ने कहा, “आतंकियों ने जिन घरों को निशाना बनाकर कल फायरिंग की थी, उसके पास ही बम धमाका हुआ है। इसमें 5 लोग जख्मी हुए हैं और एक बच्चे की मौत हो हुई। बम धमाके वाली जगह से एक संदिग्ध आईईडी सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। ऐसा लगता है कि यह बम भी उन्हीं आतंकियों ने यहाँ रखा था, जिन्होंने रविवार शाम को फायरिंग कर 4 लोगों की जान ले ली थी।”
बता दें कि रविवार को देर शाम डाँगरी गाँव में, हिंदुओं को टारगेट करते हुए आतंकियों ने तीन घरों में फायरिंग की थी। ये घर, 50 मीटर के दायरे में बने थे। आतंकियों द्वारा की गई इस फायरिंग में 4 मासूमों की मौत हो गई थी। वहीं, 6 अन्य घायल हुए थे। घायलों में से 2 की हालत गंभीर थी। इन्हें, एयरलिफ्ट कर जम्मू लाया गया है। जहाँ, जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
इस फायरिंग को लेकर डाँगरी के सरपंच धीरज शर्मा ने कहा है कि गाँव के बीचो बीच आतंकियों ने पहले लोगों की पहचान की। मारने से पहले आतंकियों ने पहचान पत्र (आधार कार्ड) देखा। आतंकियों ने पहचान पत्र में हिंदू नाम देखने के बाद महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की। महिलाओं के बाल खींचकर उनके साथ मारपीट की। फिर, महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया और उनके सामने ही दो लोगों को गोली मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई। दोनों बाप बेटे थे।
An ex-gratia of Rs. 10 lakh and a Govt job would be given to the next of kin of each of those civilians martyred in dastardly attack. Seriously injured would be given Rs.1 lakh. Officials have been directed to ensure best treatment to injured.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 2, 2023
आतंकियों की कायराना हरकत पर, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दु:ख प्रकट करते हुए आश्वस्त किया है कि आतंकियों को ढूँढ़ निकाला जाएगा। साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
दो दिनों में 4 बड़ी वारदात
नए साल की जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अच्छी नहीं रही। आतंकियों ने बीते दो दिनों में 4 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। आंतक की पहली वारदात श्रीनगर में हुई जहाँ आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड फेंका। वहीं, पुलवामा में आतंकी ने CRPF के जवान से एक-47 राइफल छीन ली। इसके बाद, राजौरी ने हिंदुओं को टारगेट करते हुए फायरिंग हुई और अब बम धमाका हुआ है।
एक के बाद एक सामने आई आतंकियों की करतूत के बाद डाँगरी गाँव मे भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सेना के जवान घेराबंदी कर आतंकियों की सर्चिंग में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि जिस इलाके में आतंकी घटनाएँ सामने आईं हैं, वहाँ इससे पहले आतंकी गतिविधियाँ न के बराबर थीं। इन घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।