Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'हर अवैध रिजॉर्ट पर करो कार्रवाई': अंकिता हत्याकांड के बाद CM धामी सख्त, बुलडोजर...

‘हर अवैध रिजॉर्ट पर करो कार्रवाई’: अंकिता हत्याकांड के बाद CM धामी सख्त, बुलडोजर भेज आरोपित का रिजॉर्ट गिरवाया; Video

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने पर पूर्व भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्या के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाया गया। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में हर अवैध रिजॉर्ट के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाए।

उत्तराखंड के ऋषिकेश की चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य भी शामिल है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उनके कहने पर पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर कल रात बुलडोजर भी चला।

समाचार एजेंसी एएनआई ने देर रात रिजॉर्ट पर हुई कार्रवाई की वीडियो शेयर की है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार के हवाले से बताया कि अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या करने वाले पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले ऋषिकेश के वनतारा रिजॉर्ट को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर तोड़ा जा रहा है।

इस कार्रवाई के अलावा सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जाँच करने के निर्देश दिए। उनके ट्विटर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में बने हर होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों से उनकी स्थिति के बारे में पूछा जाए और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली अंकिता भंडारी पिछले 5 दिनों से लापता थीं। वह पुलकित आर्य के रिजार्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं। कथिततौर पर यहाँ उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देने को कहा गया था लेकिन जब उन्होंने बात नहीं मानी तो उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्या मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने आगे कहा, “दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जाँच के भी आदेश दे दिए हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -