नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में फिर से विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। जिन शहरों से हिंसक वारदातों की रिपोर्ट आ रही है, उनमें प्रमुख हैं – फिरोजाबाद, हापुड़, कानपुर, बहराइच, सीतापुर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बलरामपुर, बिजनौर, गोंडा और हमीरपुर।
Gorakhpur: Protestors & police personnel pelt stones at each other during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/cpVxuCr6Pf
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
उत्तर प्रदेश में जैसा सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा था, बिल्कुल वैसा ही हुआ। जुमे की नमाज के बाद CAA के विरोध की आड़ में उग्र भीड़ ने इन शहरों में पुलिस के साथ झड़प की और जगह-जगह पथराव से लेकर आगजनी की। यही कारण था कि प्रशासन ने गुरुवार की रात 10 बजे से ही राज्य के 15 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया था।
#WATCH Bahraich: Police resort to lathi-charge to disperse the protesters who were demonstrating against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/EXtkD61xJO
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
अलीगढ़ में स्थित शाह जमाल ईदगाह पर उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें तितर-बितर किया। सबसे बुरी खबर फिरोजाबाद जिले से आई है। यहाँ पर भीड़ ने पुलिस की 12 गाड़ियों जला दिया। पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई।
#WATCH Meerut: Protesters pelt stones at police personnel during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct at Lisari Gate pic.twitter.com/w46uD2GCSQ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
फिरोजाबाद के नालबंद पुलिस चौकी में दंगाईयों ने आग लगा दी। इसके बाद कानपुर हाईवे पर कब्जा भी कर लिया। जब पुलिस यहाँ पहुँची और उपद्रवियों को शांत करना चाही तो उन पर ही फायरिंग की गई। इन दंगाईयों ने इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह को घेरकर उनकी पिस्टल भी छीन ली। यहाँ पर इंस्पेक्टर सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
#WATCH Bulandshahr: Vehicle torched during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct; heavy police presence at the spot. pic.twitter.com/GphfhcWO7H
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर में लगभग 10000 की भीड़ ने नमाज के नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जब रोकने की कोशिश की तो उन पर पथराव किया गया। यहाँ भी पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। हालाँकि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दंगों से कुछ तस्वीरें, जो बताती हैं पुलिस वाले भी चोट खाते हैं, उनका भी ख़ून बहता है…
कॉन्ग्रेस कॉरपोरेटर शहज़ाद ख़ान समेत 49 दंगाई हिरासत में: शाह-ए-आलम में पुलिस पर हुआ था जानलेवा हमला
…जो सीलमपुर बवाल में बम फेंक भी नहीं पाया, हाथ भी गँवाया, उस रईस को पुलिस ने धर दबोचा
सपा सांसद शफीकुर्रहमान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज, 3000 दंगाई हिरासत में: योगी सरकार की सख़्त कार्रवाई