Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजरवीना टंडन, भारती सिंह और फ़राह खान पर केस: एक शब्द को लेकर ईसाई...

रवीना टंडन, भारती सिंह और फ़राह खान पर केस: एक शब्द को लेकर ईसाई संगठन की शिक़ायत

"मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है, जो किसी भी धर्म का अपमान कर रहा हो। मैं, फ़राह खान और भारती सिंह तीनों में से किसी का इरादा अपमान करने का बिल्कुल नहीं था। लेकिन, अगर ग़लती से जो लोग आहत हुए थे, मैं उनसे माफ़ा माँगती हूँ।"

ईसाई धर्म से जुड़े एक शब्द को ग़लत ढंग से बोलने या प्रचारित करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फ़िल्म निर्देशक फ़राह खान के ख़िलाफ़ पंजाब के अजनाला में मामला दर्ज किया गया है। ईसाई समाज फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सोनू जाफ़र की अगुआई में अजनाला चौक में इस तीनों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा-295-A के तहत FIR दर्ज की गई है।

दरअसल, एक निजी यूट्यूब चैनल की तरफ़ से जारी किए गए वीडियो में कॉमेडियन भारती सिंह, रवीना टंडन और फ़राह खान ईसाई धर्म से जुड़े शब्द हालेलुयाह (Hallelujah) का मज़ाक उड़ाते हुए दिख रही हैं। इस शब्द के ग़लत रूप से प्रचारित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए सोनू जाफ़र ने अजनाला के डीएसपी सोहन सिंह को ज्ञापन सौंपकर इन तीनों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई किए जाने की माँग की है। वहीं, डीएसपी का कहना है कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जाँच जारी है।

एससपी विक्रम जीत दुग्गल ने बताया कि ईसाई संगठनों की शिक़ायत के आधार पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फ़िल्म निर्देशक फ़राह खान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि वायरल हुए इस वीडियो में फ़राह एक एंकर की भूमिका में थीं।

ईसाई संगठनों की अगुआई कर रहे सोनू जाफ़र ने अपनी शिक़ायत में बताया कि शो की एंकर फ़राह खान ने भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेज़ी शब्द ‘Hallelujah’ लिखने को कहा। इन दोनों ने ब्लैकबोर्ड पर ‘Hallelujah’ शब्द की स्पेलिंग लिखी। इस दौरान भारती सिंह ने जो स्पेलिंग लिखी वो ग़लत तो थी ही, साथ ही ‘Hallelujah’ शब्द का मतलब न जानते हुए उन्होंने शब्द का मज़ाक उड़ाया। इसमें फ़राह और रवीना ने भी भारती सिंह का साथ दिया। हालाँकि, फ़राह खान ने बाद में उस अंग्रेज़ी शब्द का मतलब भी बताया।

फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने माफ़ी माँगते हुए इस वीडियो के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, “प्लीज़ ये लिंक देखें। मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है जो किसी भी धर्म का अपमान कर रहा हो। मैं, फ़राह खान और भारती सिंह तीनों में से किसी का इरादा अपमान करने का बिल्कुल नहीं था। लेकिन, अगर ग़लती से जो लोग आहत हुए थे, मैं उनसे माफ़ा माँगती हूँ।”

ख़बर के अनुसार, अजनाला के डीएसपी सोहन सिंह ने बताया कि शिक़ायतकर्ताओं की तरफ़ से पेश की गई वायरल वीडियो की साइबर सेल बड़ी बारीकी से जाँच कर रहा है। इस वीडियो की लैबोरेटरी जाँच के दौरान अगर वीडियो क्लीपिंग के बोल व तथ्य सही पाए गए तो इन तीनों हस्तियों को अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस थाने में समन भेजकर तलब किया जाएगा। इसके अलावा, ईसाई भाईचारे ने इन तीनों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार (27 दिसंबर) को अजनाला में प्रदर्शन की घोषणा भी की है।

भगवा चोगा-रुद्राक्ष की माला में बिशप की तस्वीरों से बवाल, हिन्दुओं को गुमराह करने का आरोप

मैंने मूर्तियों पर लात मारी, मुझे बहुत ख़ुशी मिली, अब तक सैकड़ों क्राइस्ट गाँव बनाए: पादरी का क़बूलनामा

ईसाई स्कूल में जबरन धर्म परिवर्तन, विरोध करने पर वार्डन ने 9वीं के लड़के को इतना मारा कि वो मर गया

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -