एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (ACJ) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या में शामिल एजी पेरारीवलन का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। संस्थान ने पहले राजीव गाँधी के हत्या के दोषी पेरारीवलन को गेस्ट लेक्चर देने के लिए बुलाया था। कार्यक्रम 17 दिसंबर, 2022 को चेन्नई में होने वाला था।
‘नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू)’ की तरफ से संक्षिप्त बयान जारी कर कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा 14 दिसंबर, 2022 को जारी एक परिपत्र में कहा गया है, “अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण P39A पर आयोजित 5वाँ वार्षिक व्याख्यान रद्द कर दिया गया है।” दरअसल, यह कार्यक्रम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (दिल्ली) और एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म मिल कर आयोजित कर रहा था। व्याख्यान के लिए राजीव गाँधी की हत्या में शामिल पेरारीवलन को आमंत्रित किया गया था। पेरारीवलन को इसी साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने जेल से रिहा किया था।
पेरारीवलन के आमंत्रण को लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे थे। सोशल मीडिया पर भी पूर्व प्रधानमंत्री के हत्या में शामिल आतंकी को मंच प्रदान किए जाने की जम कर आलोचना की जा रही थी। भारी विरोध की वजह से आयोजकों को अपना फैसला बदलना पड़ा।
Finally National Law University, Delhi canceled its event of @P39A_nlud at @ACJIndia whereby they invited AG Perarivalan, a convict of mass-murdèr & assassîn of former Indian Prime Minister Rajiv Gandhi. pic.twitter.com/XIjM3MeGNl
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) December 14, 2022
बता दें कि गेस्ट लेक्चर ‘प्रोजेक्ट 39A’ द्वारा आयोजित किया जाता है, जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLW, Delhi) की एक पहल है। ACJ में प्रोजेक्ट 39A पर एक अध्याय भी है और इसी पर लेक्चर देने के लिए ACJ ने सजायाफ्ता अपराधी बुलाया था। यह लेक्चर कॉलेज के एमएस सुब्बुलक्ष्मी ऑडिटोरियम में 17 दिसंबर 2022 को होना था। इसे अब रद्द कर दिया गया है।
इससे पहले 13 दिसंबर, 2022 को एक सजायाफ्ता आतंकी के व्याख्यान के खिलाफ नाराजगी को देखते हुए आयोजकों ने व्याख्यान को ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया था। आयोजकों की तरफ से कहा गया था कि हिंसा और तोड़-फोड़ की धमकियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। लेकिन, अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी कर बिना कोई कारण बताए लेक्चर रद्द करने की बात कही है।
आपको बता दें कि चेन्नई स्थित एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (ACJ) मीडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित है, जिसके अध्यक्ष पत्रकार शशि कुमार हैं। उनके अलावा ‘द हिंदू’ के एन. राम भी ‘मीडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन’ के संस्थापक ट्रस्टी हैं।