दाऊद के करीबी माने जाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की बड़ी बहन हमीदा (Hamida) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। उनका इलाज मुम्बई स्थित ठाणे के मुम्ब्रा में चल रहा था।
ज्ञात हो कि गत मई माह में ही छोटा शकील की छोटी बहन फहमीदा शेख (Fahmida Shaikh) का भी हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया था। यानी, एक माह के भीतर अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा शकील की 2 बहनों की मौत हो गई है।
Underworld gangster Chhota Shakeel’s elder sister Hamida passed away due to covid in Mumbra. Last month another sister Fehmida had died of covid pic.twitter.com/kTzhcfeVpi
— The Times Of India (@timesofindia) June 16, 2020
पिछले महीने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की बहन फहमीदा की मौत मीरा रोड स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई थी। 50 वर्षीय फहमीदा को हार्ट अटैक आया था। हालाँकि, फहमीदा का कोरोना वायरस परीक्षण भी किया गया था। वह अपने परिवार के साथ मीरा रोड, मुम्बई रहती थीं। इससे पहले फहमीदा दुबई में रहती थीं। लेकिन 2006 में वह मुंबई में शिफ्ट हो गई थीं।
छोटा शकील
छोटा शकील 1980 में वो दाऊद के गैंग में शामिल हो गया था जहाँ उसकी बड़ी भूमिका मानी जाती थी। 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शकील की भूमिका भी सामने आई थी। वर्तमान में उसके पाकिस्तान में छुपे होने की खबरें सामने आती रही हैं।
हाल ही में दाऊद के भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की खबरें सामने आईं थीं, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 अभी सक्रिय हैं, जबकि अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है।