केरल में एक ईसाई पादरी द्वारा बच्चों का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पादरी पर आरोप है कि वह 6 महीने तक लड़कों का यौन शोषण करता रहा। पादरी एक बॉयज होम हॉस्टल का डायरेक्टर है, जो ग़रीब परिवार के बच्चों को शिक्षा और रहने की व्यवस्था प्रदान करता है। पादरी जॉर्ज उर्फ़ जेरी के ख़िलाफ़ बच्चों के माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। ये वो बच्चे थे, जो पादरी से तंग आकर हॉस्टल से निकल कर भाग गए थे।
Christian priest held for sexually assaulting children in Keralahttps://t.co/4Hf9NzP9QZ pic.twitter.com/GHwUB03dx9
— Hindustan Times (@htTweets) July 7, 2019
ये घटना पेरम्बदम की है, जहाँ शनिवार (जुलाई 6, 2019) की रात उक्त पादरी ने एक बार फिर से बच्चों का यौन शोषण करने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले। आज रविवार को आरोपित पादरी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। डरे-सहमे 7 बच्चे जब रात को भाग रहे थे, तब उन्हें सड़क पर एक व्यक्ति मिला। बच्चों से उस व्यक्ति की मदद से अपने घर पर कॉल किया और फिर सारी बातों की जानकारी दी।
Christian priest arrested in #Kerala for sexually assaulting children https://t.co/ubHWElVJax via @thetribunechd
— The Tribune (@thetribunechd) July 7, 2019
पादरी के ख़िलाफ़ नाबालिगों का यौन शोषण और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 40 वर्षीय पादरी पर आरोप है कि वह दिसंबर 2018 से ही लड़कों का यौन शोषण कर रहा था। पादरी जॉर्ज को 14 दिनों के लिए रिमांड पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।