झारखंड के कोडरमा जिले में कॉन्वेंट स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया। आरोप है कि स्कूल में 400-500 लोगों को इकट्ठा कर ईसाई मजहब की प्रार्थना कराई जा रही थी। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना शनिवार (8 जुलाई 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के जेम्स इंग्लिश स्कूल का है। जहाँ कोडरमा और आसपास के इलाकों के अलावा बिहार के गया और नवादा से भी बड़ी संख्या में लोग स्कूल में जुटे थे। इस कारण स्कूल के बाहर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इससे स्थानीय ग्रामीणों को स्कूल में धर्मांतरण कार्यक्रम होने का संदेह हुआ।
इसके बाद लोगों ने स्कूल के बाहर हँगामा करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने स्कूल से 11 पुरुषों और 3 महिलाओं समेत कुल 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी स्कूल में इस तरह की प्रार्थना सभाएँ होती थीं। पुलिस प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को इस प्रकार की किसी भी गतिविधि में शामिल न होने के लिए कहा था। हालाँकि, इसके बाद भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके अलावा ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण के लिए छोटे बच्चों का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया। इस प्रार्थना सभा में शामिल होने आई एक नाबालिग लड़की का कहना है कि वह बीते 4-5 महीने से प्रार्थना सभा में आ रही है। यहाँ आने से उसे बहुत फायदा मिल रहा है। उसने दावा किया कि स्कूल में धर्म परिवर्तन नहीं जीवन परिवर्तन होता है।
वहीं इस पूरे मामले में कोडरमा एसपी प्रवीण पुष्कर का कहना है कि जेम्स स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर 14 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। लोग प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आए थे। हालाँकि, अब तक धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हो पाई है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगा। तिलैया थाना प्रभारी भी शुरुआती जाँच के आधार पर धर्मांतरण न होने की बात कर रहे हैं। स्कूल के प्रिंसिपल मानवील ने कहा है कि स्कूल के 50 साल पूरे होने पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। धर्मांतरण नहीं हो रहा था। बल्कि लोग अपनी इच्छा से यहाँ आए थे।