एक ओर जहाँ देशभर में नागरिकता कानून को लेकर तरह-तरह के दंगे और विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं गुजरात में आज दो समुदायों के बीच हिंसा और झड़प का मामला सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे से पहले आनंद जिले के खंभात तालुका में रविवार को दो समुदायों के बीच अचानक दंगा भड़क जाने के कारण 13 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि वो अभी इस झड़प का कारण पता कर रही है।
Communally sensitive Akbarpura area of Khambhat town in Anand district witnesses heavy stone pelting. #Gujarat pic.twitter.com/pd1qdHVOcp
— TOI Ahmedabad (@TOIAhmedabad) February 23, 2020
गुजरात के आनंद जिले के खंभात तालुका में कल रविवार (फरवरी 23, 2020) को दो समुदायों के बीच अचानक दंगा भड़क गए। इस दंगों में 13 लोग घायल हो गए। दोनों समुदायों की उत्तेजित भीड़ ने एक-दूसरे के कम से कम 25 घरों-दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। खम्भात के इस इलाके में दोनों समुदायों के बीच पिछले एक महीने में सांप्रदायिक संघर्ष की यह दूसरी घटना बताई जा रही है।
Disturbing visuals of Islamist mob fury are emerging from Khambhat. This one shows a Hindu neighborhood engulfed in smoke and flames. pic.twitter.com/Ltkh6KAyup
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) February 24, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले गत जनवरी 24, 2020 को दोनों समुदायों में दंगा भड़का था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। खम्भात स्थित आनंद जिले के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक दिव्य मिश्रा ने बताया है कि रविवार को अकबरपुरा इलाके में दोनों समुदायों के बीच 24 जनवरी के दंगे को लेकर मौखिक बहस शुरू हो गई, जो आपस में मारपीट और पथराव में बदल गई।
One person died of a bullet injury during a clash between two communities at Khambat town in Anand district of Gujarat: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2020
पुलिस ने बताया कि दंगा भड़कने के पीछे के असली कारण की फिलहाल जाँच की जा रही है और फिलहाल इस मामले में आरोपित 46 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद वहाँ के हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। किसी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका के चलते करीब 100 पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।
वहीं, कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि यह दंगे, आगजनी और तोड़-फोड़ मुस्लिम भीड़ द्वारा की गई है।
In the khambat(Gujarat),minority attacked #Hindus.Hindu children went to play on the land of the shrine, just the thing was so much and then see it. Still some say “ डरे हुए लोग “ what will happen when they would be more then 30% just imagine Hindus #TukdeTukdeGang #IsupportCAA pic.twitter.com/0sK8RAMPQ0
— DHAVAL ?? #IndiaFirst (@dhaval9desai) February 24, 2020