देश में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना योद्धाओं पर हमले जारी हैं। इस बार पुलिस पर हमले का नया मामला उत्तर प्रदेश के
शहर आगरा से आया है, जहाँ लॉकडाउन के बीच एक दुकान पर लगी भीड़ को हटाने पहुँचे दरोगा पर पथराव हो गया, जिसमें दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालाँकि, पुलिस ने मौके से तत्काल दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
कोरोना संकट के बीच अपनी जान पर खेलकर लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे पुलिस कर्मियों पर हमले का सिलसिला जारी है.#UttarPradesh #Agra @Uppolicehttps://t.co/OqsBUNQfkL
— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) April 27, 2020
जानकारी के मुताबिक आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा स्थित बघेल बस्ती में अजब सिंह के किराना स्टोर के बाहर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर दर्जनभर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस बीच इलाके में सिपाही रविंद्र के साथ गश्त कर रहे दरोगा विकास राणा ने हाथ में लिए डंडे का सहारा लेते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो दुकानदार और उसके चार-पाँच भाई वहाँ मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से उलझने लगे।
इसी बीच घरों से पथराव कर दिया गया, जिसमें एक पत्थर दरोगा विकास राणा की आँख के पास आकर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान और साथी सिपाहियों को वहाँ से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
वहीं पुलिस पर पथराव की सूचना पर तत्काल पहुँची पुलिस फोर्स ने मौका पाकर भाग रहे दो युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद घायल दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दरोगा के सिर में गंभीर चोट के चलते सिर में छ: टाँके आए हैं, जहाँ गंभीर रूप से घायल दरोगा का अभी इलाज जारी है।
सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर यूबी मलिक ने बताया कि दरोगा पर हमला करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई पूरी होते ही आरोपितों को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करने का यह गंभीर मामला है। इस तरह की घटना फिर से न हो इसके लिए अब ऐसे इलाकों में पुलिस कर्मी टुकड़ी में गश्त करेंगे, जिससे कि कोई पुलिस पर हमला करने की हिम्मत न जुटा सके।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले आगरा के भगवान टाकीज पर भी एक सिपाही पर हमला बोला गया था। सिपाही ने एक युवक को चेकिंग के दौरान रोका था। इस पर युवक ने चाकू से सिपाही पर हमला बोला था। इस पर पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में पुलिस पर हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अलीगढ़, मुरादाबाद आदि जगहों से भी पुलिस टीम पर हमला करने की खबरें आ चुकी हैं।