Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजदीपक के पास से मिले केवल 250 रुपए, इसलिए फैज और फराज ने सोए...

दीपक के पास से मिले केवल 250 रुपए, इसलिए फैज और फराज ने सोए में ही गला रेता: दिल्ली की घटना

पुलिस के अनुसार आरोपितों ने लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों को लगा था कि दीपक के पास पाँच हजार रुपए होंगे। लेकिन उन्हें केवल 250 रुपए ही मिले।

दिल्ली (Delhi) के जगतपुरी इलाके से हत्या (Murder) की घटना प्रकाश में आई है। मृतक की प​हचान 38 वर्षीय बस कंडक्टर दीपक के तौर पर हुई है। बस के भीतर ही उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने फैज रहमान और मोहम्मद फराज को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपित लूटपाट के इरादे से बस में घुसे थे। उस समय दीपक नींद में था। उसके पास से केवल 250 रुपए ही मिलने पर दोनों ने गुस्से में आकर उसका गला रेत दिया।

घटना बुधवार (19 जनवरी 2022) की रात की है। बताया जाता है कि मृतक दीपक बीते 10 साल से वजीराबाद के प्रवीण नाम के व्यक्ति की बस में कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था। वह रात में बस में ही सो जाता था। हमेशा की ही तरह जगतपुरी में यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के पास रात में दीपक बस खड़ी कर सो रहा था। यहाँ पर अन्य बसें भी पार्क की जाती हैं।

गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे जब बस ड्राइवर कांति आया तो बस का दरवाजा खुला हुआ था। लेकिन बस के अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। कांति बस के भीतर गया तो देखा कि दीपक अंदर खून से लथपथ औंधे मुँह मृत पड़ा था। बस के अंदर खून फैला हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लूटपाट के इरादे से की गई हत्या

बस कंडक्टर दीपक की हत्या की जाँच के क्रम में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खँगाला तो हत्यारों का पता चल गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने दो आऱोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान फैज रहमान और मोहम्मद फराज के तौर पर हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपित नशे के आदी हैं। उन्होंने गला रेतकर दीपक की हत्या की। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों को लगा था कि दीपक के पास पाँच हजार रुपए होंगे। लेकिन उन्हें केवल 250 रुपए ही मिले। इससे नाराज हो दोनों ने उसकी हत्या कर दी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छांगुर पीर ने सरकारी तालाब को पाट कर की 30000 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, खड़ी की महँगी प्रॉपर्टी: धर्मांतरण के सरगना के...

छांगुर ने उतरौला में कई लोगों के नाम पर पहले जमीन खरीदी और फिर सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा लिया। इसके लिए जमीनों पर गरीबों का नाम दिखा कर कागजों में हेर-फेर भी की।

पश्चिम बंगाल में मधु मुल्ला ने भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट की शेयर, भड़के आम हिंदू: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने की गिरफ्तारी की...

भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले मधु मुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की माँग की है।
- विज्ञापन -