Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजमहिला ने क्लब के बाउंसरों पर लगाया कपड़े फाड़ने और मारपीट का आरोप, CCTV...

महिला ने क्लब के बाउंसरों पर लगाया कपड़े फाड़ने और मारपीट का आरोप, CCTV में तोड़फोड़ करते नज़र आई: क्लब मालिक ने कहा – वो नशे में थी

इस फुटेज में महिला हंगामा करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाउंसरों पर भड़कते हुए फर्नीचर को तोड़ रही है।

एक महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित ‘द कोड क्लब’ के बाउंसरों ने क्लब में प्रवेश को लेकर उसके साथ बदसलूकी की है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 18 सितंबर, 2022 (रविवार) की बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने आरोप लगाया कि ‘द कोड क्लब’ में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसके कपड़े फाड़े गए। साथ ही महिला ने दो बाउंसरों पर शारीरिक शोषण करने व उसके दोस्त को पीटने का भी आरोप लगाया है।

हालाँकि, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गया है। इस फुटेज में महिला हंगामा करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाउंसरों पर भड़कते हुए फर्नीचर को तोड़ रही है। उसकी चाल से भी ऐसा लग रहा है कि घटना के समय वह नशे में थी। क्लब के मालिक ने भी ऐसे ही दावा किया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद महिला ने कोई बयान नहीं दिया है।

वहीं, क्लब के मालिक ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला द्वारा किए गए सभी दावों को खारिज कर दिया है। यही नहीं, क्लब के मालिक ने दिल्ली पुलिस पर ‘जबरन वसूली’ के पैसे न देने के कारण गलत तरीके से फँसाने का आरोप लगाया है।

क्लब के मालिक ने यह भी कहा, “हम पुलिस अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके जाँच करने के लिए रिक्वेस्ट करते रहे। चूँकि हमारा क्लब पूरी तरह से कैमरों से ढका हुआ है, इसलिए पूरी घटना रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद भी पुलिस ने उनके कर्मचारियों को 22 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा और उनकी बेल्ट-डंडों जूतों से पिटाई की है।”

क्लब के मालिक ने यह भी आरोप लगाया है कि 23-24 सितंबर को, पुलिस उनके क्लब में आई थी, जहाँ रंगदारी देने से मना करने पर पुलिस ने 2,53,000 रुपए के उपकरणों को जब्त किया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा, “दक्षिण एक्सटेंशन के ‘दा कोड’ क्लब में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और कपड़े फाड़ने की घटना के बारे में केएम पुर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शिकायतकर्ता महिला से मिली।”

डीसीपी के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुँची तो उन्होंने देखा कि महिला कपड़े खराब हो चुके हैं। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके कपड़े दो बाउंसरों और क्लब के मैनेजर ने फाड़ दिए हैं। डीसीपी ने कहा, “उसने आगे खुलासा किया कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था, और शारीरिक रूप से मारा गया था। महिला और बाउंसरों के बीच हुई बहस के बाद बाउंसर ने उसे गलत तरीके से छुआ था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -