Saturday, March 22, 2025
Homeदेश-समाजWFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जमानत, कोर्ट ने कहा- बिना अनुमति विदेश नहीं...

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जमानत, कोर्ट ने कहा- बिना अनुमति विदेश नहीं जा सकते: महिला पहलवानों के यौन शोषण का है आरोप

इस दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि वो न तो इस जमानत याचिका का समर्थन कर रहे हैं और न ही विरोध।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जमानत दे दी है। बता दें कि WFI (भारतीय कुश्ती संघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और इसके लिए जंतर-मंतर पर पहलवान आंदोलन भी हुआ था। अब इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) हरजीत सिंह जसपाल ने उन्हें और सह-आरोपित विनोद तँवर को बेल दे दिया।

हालाँकि, अदालत ने दोनों आरोपितों से कहा है कि वो इस दौरान देश छोड़ कर बाहर नहीं जा सकते। अगर उन्हें देश से बाहर जाना है तो इससे पहले अदालत से अनुमति लेनी पड़ेगी। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी शिकायतकर्ता या गवाह को धमकी या प्रलोभन देने की कोशिश न करें। ACMM ने कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि हर हाल में वो जमानत की शर्तों को पूरा करें।

इससे पहले दोनों आरोपितों को 2 दिनों के लिए अंतरिम जमानत मिली थी, क्योंकि उनकी नियमित जमानत की याचिका लंबित थी। जज ने कहा था कि आरोपित जाँच में सहयोग कर रहे हैं और इस मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है। इस दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि वो न तो इस जमानत याचिका का समर्थन कर रहे हैं और न ही विरोध। उन्होंने सिर्फ इतना निवेदन किया कि नियम- कानून और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के हिसाब से निर्णय लिया जाए।

शिकायतकर्ता की तरफ से पेश अधिवक्ता हर्ष बोरा ने कहा कि अगर जमानत देनी है तो कड़ी शर्तें लगाई जाएँ। वहीं बृजभूषण शरण सिंह के वकील राजीव मोहन ने कहा कि कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है, लेकिन हर शर्त का कड़ाई से पालन किया जाएगा। 7 जुलाई, 2023 को कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपितों को समन जारी किया था। पहलवानों का आंदोलन भी अब खत्म हो चुका है और बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट को बिना ट्रायल एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री दिए जाने का अन्य पहलवान विरोध कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पैसे लेकर वोट देना ‘कदाचार’, कंडक्टर का टिकट न देना ‘भ्रष्टाचार’… लेकिन जज के घर ‘करोड़ों’ मिलना ‘चिंताजनक’: कभी SC ने MP-MLA पर केस...

जस्टिस वर्मा के घर भारी नकदी मिलने को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चिंताजनक बताया और सजा के रूप में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया।

तुलसी पर अब्दुल हकीम ने काटकर डाले गुप्तांग के बाल, पुलिस ने नहीं लिया एक्शन: केरल HC ने फटकारा, कार्रवाई के निर्देश दिए

केरल हाई कोर्ट ने कहा कि अब्दुल हकीम की ये हरकत हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। उसके खिलाफ पुलिस ने अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया।
- विज्ञापन -