टूलकिट (ToolKit) मामले में हिरासत में ली गई क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) को आज (फरवरी 19, 2021) तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस कस्टडी की अवधि खत्म होने पर पुलिस ने दिशा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। वहीं कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया। पुलिस ने कोर्ट के सामने कहा कि वह शांतनु और निकिता के सामने दिशा से पूछताछ करना चाहती है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आज दिशा की तीन दिन की हिरासत माँगते हुए कोर्ट को बताया कि दिशा रवि सवालों के जवाब देने में आना कानी करती हैं। उन्होंने मामले में अन्य आरोपित शांतनु को भी नोटिस दिया। वह 22 फरवरी को जाँच में शामिल होगा। ऐसे में दिशा का उनके साथ आमना-सामना करवाया जाएगा क्योंकि पूछताछ में दिशा ने निकिता और शांतनु पर सारा आरोप मढ़ा है।
News Live: #DishaRavi sent to three-day judicial custodyhttps://t.co/WTx72jYhdH
— Deccan Herald (@DeccanHerald) February 19, 2021
इधर, दिशा की ओर से कोर्ट में सिद्धार्थ अग्रवाल ने मामले में पैरवी की। उन्होंने केस डायरी पेश करने की माँग की। अदालत को बताया गया कि दिशा रवि ने जमानत की अर्जी दी है, जो 20 फरवरी को सुनवाई के लिए आएगी।
गौरतलब है कि दिशा रवि पर किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट को संपादित करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल टीम ने 13 फरवरी को इस मामले में बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली इलाके से दिशा को गिरफ्तार किया था। वह बीबीए से ग्रेजुएट हैं और फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं।
पुलिस का कहना है कि फ्राइडे फॉर फ्यूचर इंडिया व उसके सदस्यों द्वारा देशविरोधी हरकतें करने में टूलकिट का इस्तेमाल कोई नया मामला नहीं है। दिशा, निकिता व शांतनु तीनों फ्राइडे फॉर फ्यूचर इंडिया से कई सालों से जुड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस अब इस अभियान से जुड़े लोगों की आय के स्रोतों का भी पता लगा रही है।