Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजसरेंडर को कहा तो चली धड़ाधड़ गोलियाँ: रोहिणी में बिश्नोई-बराड़ गैंग से दिल्ली पुलिस...

सरेंडर को कहा तो चली धड़ाधड़ गोलियाँ: रोहिणी में बिश्नोई-बराड़ गैंग से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची जवान की जान

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के समय आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने के बावजूद बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने बचने के लिए पुलिस टीम पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इन सबके बीच एक पुलिकर्मी घायल हो गया।

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में आज (10 सितंबर 2022) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गिरोह के कुछ सदस्यों के बीच गोली बारी हुई। यह घटना रोहिणी सेक्टर 36 की बताई जा रही है। इस मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और गुंडों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जो पुलिस अधिकारी इस मुठभेड़ में शामिल थे, उनमें से एक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और 10 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के समय आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने के बावजूद बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने बचने के लिए पुलिस टीम पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक जवान को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। हालाँकि गोली बुलेटप्रूफ जैकेट में अटकने से जवान की जान बाल-बाल बची।

बता दें कि इस अभियान के लिए पंजाब पुलिस की ओर से पहल की गई थी और फिर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान के तहत तीन बदमाशों को धरा गया।

जानकारी यह भी मिली है कि इन तीनों बदमाशों में से एक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था, फिलहाल तीनों पंजाब पुलिस की हिरासत में है। तीनों बदमाशों में से एक की पहचान दीपक उर्फ मुंडी और उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के रूप में हुई है। इनमें से दीपक सिंगर मूसेवाला मर्डर के बाद से ही फरार था।

इस कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दीपक, कपिल पंडित और राजिंदर को आज एजीटीएफ टीम ने पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एक खुफिया आधारित ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया। दीपक बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, जबकि कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियार और ठिकाने समेत रसद सहायता प्रदान की थी।

गौरतलब है कि बीती 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। हालाँकि, मूसेवाला के हत्या में शामिल आरोपितों में से पहला आरोपित पुलिस के हाथ 31 मई को लगा। अब दीपक के पकड़े जाने के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में दोषी छठे आरोपी को भी धर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -