दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में आज (10 सितंबर 2022) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गिरोह के कुछ सदस्यों के बीच गोली बारी हुई। यह घटना रोहिणी सेक्टर 36 की बताई जा रही है। इस मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और गुंडों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जो पुलिस अधिकारी इस मुठभेड़ में शामिल थे, उनमें से एक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और 10 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के समय आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने के बावजूद बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने बचने के लिए पुलिस टीम पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक जवान को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। हालाँकि गोली बुलेटप्रूफ जैकेट में अटकने से जवान की जान बाल-बाल बची।
बता दें कि इस अभियान के लिए पंजाब पुलिस की ओर से पहल की गई थी और फिर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान के तहत तीन बदमाशों को धरा गया।
सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड के दो शूटर पकड़ कर लाए गए दिल्ली एयरपोर्ट
— MH ONE NEWS (@mhonenews) September 10, 2022
यहां से इनको पंजाब ले जाया जा रहा है।
नेपाल से पकड़ें गए हैं आरोपी#SidhuMooseWala #Delhiairport #Mansa pic.twitter.com/extkJTVL5c
जानकारी यह भी मिली है कि इन तीनों बदमाशों में से एक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था, फिलहाल तीनों पंजाब पुलिस की हिरासत में है। तीनों बदमाशों में से एक की पहचान दीपक उर्फ मुंडी और उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के रूप में हुई है। इनमें से दीपक सिंगर मूसेवाला मर्डर के बाद से ही फरार था।
इस कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दीपक, कपिल पंडित और राजिंदर को आज एजीटीएफ टीम ने पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एक खुफिया आधारित ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया। दीपक बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, जबकि कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियार और ठिकाने समेत रसद सहायता प्रदान की थी।
गौरतलब है कि बीती 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। हालाँकि, मूसेवाला के हत्या में शामिल आरोपितों में से पहला आरोपित पुलिस के हाथ 31 मई को लगा। अब दीपक के पकड़े जाने के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में दोषी छठे आरोपी को भी धर लिया है।