राजस्थान में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ रेप केस की जाँच अब दिल्ली पुलिस करेगी। इस मामले में कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में सोमवार (9 मई 2022) को रोहित जोशी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले की जाँच महिला पुलिस अधिकारी करेंगी।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के 164 बयान दर्ज किए गए हैं। रोहित जोशी के खिलाफ रेप, अननेचुरल सेक्स, ब्लैकमेलिंग, मारपीट करने सहित गंभीर आराेपों में सात धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि सदर बाजार पुलिस स्टेशन में 338 नंबर की एफआईआर में 376, 377, 366, 312, 506, 509 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
#UPDATE | An investigation has been taken up in PS Sadar Bazar on the alleged rape on the pretext of marriage and a further process has been started to convert the same into a regular FIR: Delhi Police https://t.co/sZdiVfFy3o
— ANI (@ANI) May 9, 2022
पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसे मंत्री महेश जोशी से जान का खतरा है। महिला ने मंत्री के प्रभाव के कारण राजस्थान में निष्पक्ष जाँच पर संदेह भी जताया था। अब इस मामले की जाँच में राजस्थान पुलिस का कोई दखल नहीं रहेगा।
बता दें कि रोहित जोशी पर 23 साल की एक लड़की को शादी का झाँसा देकर रेप करने का आरोप लगा है। उत्तरी दिल्ली की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को माधोपुर के एसपी को ट्रांसफर कर दिया है, क्योंकि पहली बार उसके साथ वहीं पर रेप किया गया था। पीड़िता का आरोप है कि रोहित जोशी ने उसके साथ कई मौकों पर रेप किया। उसने उसकी माँग में सिंदूर भरकर कहा कि अब तुम मेरी पत्नी हो गई हो और हम जल्द ही शादी कर लेंगे। इसके बाद वो उसे हनीमून पर ले गया और उसके साथ रेप किया। आरोप है कि जब वो गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया।