Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजअकील ने बउआ बन कर तलाकशुदा हिंदू महिला को फँसाया, रेप के बाद बनाई...

अकील ने बउआ बन कर तलाकशुदा हिंदू महिला को फँसाया, रेप के बाद बनाई अश्लील वीडियो: सच खुलने पर धर्मांतरण का दबाव, 5 लाख रूपयों की भी माँग

कानपुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ अकील ने बउआ बन कर एक तलाकशुदा हिन्दू महिला को प्यार के जाल में फँसा लिया। अकील पहले से शादीशुदा था जिसने खुद को कुँवारा बता कर मेलजोल बढ़ाई थी, फिर उसका रेप किया और उसपर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ अकील ने बउआ बन कर एक तलाकशुदा हिन्दू महिला को प्यार के जाल में फँसा लिया। अकील पहले से शादीशुदा था जिसने खुद को कुँवारा बता कर मेलजोल बढ़ाई थी। पीड़िता के साथ रेप किया गया और उसे इस्लाम कबूल करने का भी दबाव मिला। आपत्तिजनक वीडियो दिखा कर पीड़िता से पैसे भी ठगे गए। पुलिस पर भी कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया गया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कानपुर के दादानगर इलाके का है। यहाँ की एक फैक्ट्री में बर्रा इलाके की रहने वाली तलाकशुदा पीड़िता काम करती थी। इसी फैक्ट्री में ठेकेदार अकील भी काम करता था। अकील पहले से शादीशुदा था लेकिन उसने खुद को कुँआरा बताया। आरोपित ने खुद को बउआ बता कर पीड़िता से जान-पहचान बढ़ा ली। बउआ बने अकील ने पीड़िता से शादी का वादा किया और कई बार विरोध के बावजूद शारीरिक संबंध बनाए।

अकील पीड़िता को कई होटलों में ले गया। यहाँ उसने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना डालीं। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। तब अकील ने पीड़िता का एबॉर्शन करवा दिया। इसी बीच पीड़िता को अकील के शादीशुदा और मुस्लिम होने की भनक लगी। जब पीड़िता ने अकील से इस बावत सवाल पूछा तो उसे भी इस्लाम कबूल करने का दबाव दिया जाने लगा। जब पीड़िता ने धर्मान्तरण से इंकार कर दिया तो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखा ब्लैकमेलिंग की जाने लगी।

पीड़िता का आरोप है कि अकील ने उस से 5 लाख रुपयों की डिमांड की थी। कोई रास्ता न देख कर दिसंबर 2023 में पीड़िता अकील की बीवी से मिली। यहाँ मदद के बजाय अकील की बीवी और उसके 3 सालों ने मिल कर पीड़िता को बेरहमी से पीटा। बकौल पीड़िता तब भी मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करने के बाद कोई ठोस एक्शन नहीं हुआ। इस मामले में 5 दिसंबर को पीड़िता और आरोपित पक्ष का थाने में समझौता करवा दिया गया।

समझौते के बावजूद अकील द्वारा पीड़िता पर 5 लाख रुपयों और इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया जाता रहा। आखिरकार शुक्रवार (20 दिसंबर) को पीड़िता अपनी फरियाद ले कर ADCP से मिलीं। ADCP ने मामले का संज्ञान लिया और नौबस्ता थाना पुलिस को जाँच कर के जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं हिन्दू संगठनों ने कानपुर में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अकील पर कठोर कार्रवाई की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -