देशभर में कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है। कभी पालतू तो कभी आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते के हमले की घटना सामने आई है। कुत्ते के हमले के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना खरगोन जिले के बेड़िया थाना अंतर्गत बांकवाँ गाँव में शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) शाम की है। घरवालों ने बताया कि 5 साल की मासूम बच्ची सोनिया उसके घर के पास ही स्थित एक दुकान में चॉकलेट लेने के लिए गई थी। उसी समय आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया था।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते ने हमला करते हुए सोनिया की गर्दन पकड़ ली थी। इस दौरान, वहाँ मौजूद लोगों ने कुत्ते के चंगुल से बच्ची को छुड़ाने की काफी कोशिश की। लेकिन, कुत्ता बच्ची को नहीं छोड़ रहा था। हालाँकि, बाद में काफी मशक्कत के बाद उसने बच्ची को छोड़ दिया।
इसके बाद, लहूलुहान हालत में उसे नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ देर रात तक उसका इलाज चल रहा था। हालाँकि, अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
इससे पहले, मध्य प्रदेश के सतना जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहाँ, शनिवार (15 अक्टूबर 2022) को जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत इटमा कोठार में जर्मन शेफर्ड ने अपने ही मालिक पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। इस कुत्ते को पीड़ित सनी के भाई ने हमले से 4 दिन पहले ही राजधानी भोपाल से भेजा था।
सनी ही हर रोज जर्मन शेफर्ड कुत्ते को खाना-पानी देता और उसका ख्याल रखता था। शनिवार को घर में कुछ बच्चे खेल रहे थे और कुत्ता खुला घूम रहा था। ऐसे में, सनी ने कुत्ते को बाँधने की कोशिश की, इसी दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने सीधे सनी की गर्दन पकड़ ली थी। किसी तरह सनी ने अपनी गर्दन छुड़ाई तो उसने सनी के हाथ, चेहरे और सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद, सनी किसी तरह बच पाया। पीड़ित सनी को स्थानीय हॉस्पिटल और फिर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।