उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दलित समुदाय की 7 वर्षीया नाबालिग हिन्दू बच्ची से 70 वर्षीय अनवर खाँ ने अश्लील हरकत की है। पुलिस ने आरोपित अनवर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पीड़िता अनवर की दुकान पर सामान लेने गई थी। अनवर उसे टॉफी देने के बहाने उसे अंदर खींच लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार (3 सितंबर 2024) की है।
यह घटना सीतापुर जिले के थाना क्षेत्र हरगाँव की है। हिन्दू बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 10 साल की पीड़िता ने बताया कि वो 3 सितंबर (मंगलवार) की शाम 6 बजे कुछ सामान लेने अनवर की दुकान पर गई थी। उसकी दुकान का नाम वारिस परचून है। उस दौरान अनवर ने बच्ची को टॉफी दिया और उसका हाथ पकड़ कर दुकान के अंदर खींचने लगा।
Shocking : A 70 yo man Md Anwar is caught sexuaIIy harassing a minor tribal girl. It's revealed that he used to do it with almost all minor girls.
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 4, 2024
UP Police have arrested him…. pic.twitter.com/UDco73owqg
अनवर खाँ ने बच्ची पर कई बार अंदर चलने का दबाव बनाया। जब बच्ची ने नहीं माना तो अनवर उसे जबरन अंदर ले गया। वहाँ वह बच्ची से छेड़खानी करने लगा। इससे डरकर बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी। बच्ची ने बताया कि उसका शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों को जुटता देखकर मोहम्मद अनवर ने पीड़िता को छोड़ दिया।
बच्ची ने घर आकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़िता के चाचा ने बताया कि जब उसकी बेटी रोते हुए घर आई तो उसने मामले की तहरीर पुलिस में दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपित अनवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दि. 3.4.24 को बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना में हरगांव पर मु.अ.सं. 410/24 धारा 74 BNS, 9m/10 pocso act, 3(1)(w)(i), 3(2)(va) sc/st act पंजीकृत कर अभियुक्त अनवर खां पुत्र अकबर खां निवासी तरपतपुर थाना गांव जनपद सीतापुर उम्र करीब 70 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) September 4, 2024
ASP(NORTH) की बाइट- pic.twitter.com/PW810vKQMC
सीतापुर जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि अनवर खाँ पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 के साथ पॉक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनवर खाँ के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।