नोएडा पुलिस की एफआईआर में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के रेव पार्टी और पार्टी में साँपों के जहर मामले में नाम आने के बाद अब मेनका गाँधी उनको लेकर हमलावर हैं। सासंद मेनका गाँधी ने कहा है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरत है। एल्विश के खिलाफ एफआईआर मेनका गाँधी के एनजीओ ने ही कराई है।
मेनका गाँधी ने कहा है कि एल्विश यादव ही इस पूरे केस का सरगना है। पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की फाउंडर मेनका गाँधी ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इस तरह की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा “ये जो बंदा है, इसके ऊपर हमारी नजर बहुत दिनों से हैं। ये जो फिल्में बनाता है, फोटो खींचता है और यूट्यूब पर लगाता है, अक्सर वो जो साँप गले में लटकाता है, वो सब लुप्तप्राय प्रजातियों के कोबरा हैं और इनको इस्तेमाल करने पर 7 साल की जेल की सजा है।”
Uttar Pradesh Police registers FIR against YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, for making available snake venom at rave parties
— ANI (@ANI) November 3, 2023
BJP MP and founder of People for Animals (PFA), Maneka Gandhi says, "He should be arrested immediately. This is a grade-I crime – that means… pic.twitter.com/26qX6gciG3
उन्होंने आगे कहा कि पीएफए ने इसको लेकर जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया। मेनका गाँधी के अनुसार एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा:
“बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में साँपों का जहर बेचता है।”
इस पूरे मामले को लेकर एल्विश यादव ने कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। एल्विश ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि कैसे न्यूज फैल रही है, मेरे खिलाफ मीडिया में बात चल रही है कि मैं अरेस्ट हो गया। मैं नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया। ये जितने भी आरोप मेरे खिलाफ लगे हैं, सब बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं, एक फीसदी भी इसमें सच्चाई नहीं हैं।”
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
खुद को बेगुनाह बताने के बाद एल्विश यादव ने मेनका गाँधी के लिए ट्वीट किया कि उन्हें आश्चर्य होता है कि ऊँचे पदों पर कैसे-कैसे लोग बैठे हुए हैं। इसके अलावा एल्विश ने यह भी लिखा:
“जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफी भी तैयार रखें।”
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
मेनका गाँधी का बिना नाम लिए लोकसभा टिकट पाने की जुगाड़ पर तंज कसते हुए एल्विश ने यहाँ तक लिख दिया कि उनके सहित किसी पर भी इल्जाम लगा देने से सांसदी की टिकट नहीं मिलने वाली।
Iskon Pe Ilzaam Laga do
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi
इस मामले में नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी कराने, इसमें प्रतिबंधित साँपों का जहर और नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत की गई थी। उनके खिलाफ ये शिकायत सांसद मेनका गाँधी की संस्था पीएफए ऑर्गेनाईजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कराई थी।
इसे लेकर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हाल में छापेमारी की और पाँच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया। नौ जिंदा साँपों की बरामदगी के साथ ही साँपों का जहर पुलिस ने रेड के दौरान पकड़ा। एल्विश यादव सहित सभी आरोपितों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50, 51 और आईपीसी की धारा 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है।