Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजछोटी बहन ने बॉयफ्रेंड शेख सुल्तान के साथ मिल के कर दी दीप्ति की...

छोटी बहन ने बॉयफ्रेंड शेख सुल्तान के साथ मिल के कर दी दीप्ति की हत्या: प्रेमी के परिजनों के कहने पर नकदी-जेवर चोरी की रची साजिश, फिर साथ भागने का था प्लान

तेलंगाना राज्य के जगित्याल जिला स्थित कोरटला में बांका दीप्ति अपने घर में ही मृत पाई गई थी। दीप्ति की हत्या 29 अगस्त को हुई थी। अब पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दीप्ति की छोटी बहन चंदाना और उसका प्रेमी उमर शेख सुल्तान शामिल हैं।

तेलंगाना के जगित्याल में इंजीनियर बांका दीप्ति की हत्या की वारदात का खुलासा हो गया है। इस मामले में ‘लव जिहाद’ एंगल सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दीप्ति की हत्या के मामले में उसकी छोटी बहन चंदाना और उसके प्रेमी उमर शेख सुल्तान और उसके परिजनों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने दीप्ति की बहन को इस बात के लिए तैयार किया कि वो घर से नकदी और जेवर लेकर भाग आए और आराम से उमर शेख सुल्तान के साथ निकाह करके जिंदगी जिए, लेकिन दीप्ति को चोरी का पता चल गया था।

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना राज्य के जगित्याल जिला स्थित कोरटला में बांका दीप्ति अपने घर में ही मृत पाई गई थी। दीप्ति की हत्या 29 अगस्त को हुई थी। अब पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दीप्ति की छोटी बहन चंदाना और उसका प्रेमी उमर शेख सुल्तान शामिल हैं।

जगित्याल एसपी ए भास्कर ने बताया कि चंदाना ने भी हैदराबाद स्थित एक निजी कॉलेज से बी.टेक किया था। उसका उसी के साथ पढ़ने वाले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर निवासी उमर शेख सुल्तान के साथ प्रेम संबंध हो गया था। सुल्तान हैदराबाद में ही रहता है। वो चंदाना से मिलने कोरटला आता रहता था।

एसपी भास्कर के मुताबिक, 19 अगस्त को दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसमें चंदाना ने कहा था कि शादी होनी मुश्किल है। माता-पिता इसके लिए राजी नहीं होगे। इसके बाद उमर की अम्मी आलिया महबूब, उसकी बहन फातिमा और उसके दोस्त हाफिज ने चंदाना से बातचीत की और उसे भागने के लिए तैयार किया।

इसके दो दिन बाद चंदाना ने उमर शेख को जानकारी दी कि घर में काफी नकदी और जेवर मौजूद है। फिर उन लोगों ने चोरी की योजना बनाई। फिर चंदाना ने बहन दीप्ति को 28 की रात खूब शराब पिलाई और जब वो सो गई तो उमर शेख को घर में बुला लिया। दोनों चोरी करने ही वाले थे कि दीप्ति की आँख खुल गई, जो दीप्ति के लिए जानलेवा साबित हुई।

चोरी करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर चंदाना और उमर ने दीप्ति का मुँह प्लास्टर से बाँध दिया और उसके हाथों को दुपट्टे से बाँध दिया। साँस रुकने से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उन्होंने प्लास्टर और दुपट्टा हटा दिया ताकि ऐसा लगे कि वह शराब पीने के बाद मर गई थी। वे सोने और नकदी के साथ भाग गए। हालाँकि, पुलिस ने महज तीन दिनों के भीतर उमर और चंदाना को महाराष्ट्र भागते समय निजामाबाद जिले के अरमूर-बाल्कोंडा के बीच एक ढाबे में पकड़ लिया। इसके बाद उमर शेख की अम्मी, बहन और दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

छात्रों को तिलक लगाने और ‘जय श्रीराम’ ने रोका: हिमाचल प्रदेश के संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, कहा- प्रोफेसर के खिलाफ...

हिमाचल प्रदेश के संस्कृत संस्थान के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक प्रोफेसर तिलक लगाने और जय श्री राम का नारा लगाने से मना करता है।
- विज्ञापन -