तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक इंजीनियरिंग छात्र ने बुधवार (नवंबर 6, 2019) को अपने हॉस्टल के वॉर्डन वेंकटरमन की गला रेतकर हत्या कर दी। वार्डन की गलती सिर्फ़ इतनी थी कि उसने अब्दुल की लगातार हॉस्टल में अनुपस्थित होने के कारण उसकी शिकायत उसके पिता से कर दी थी। जिससे नाराज अब्दुल ने कैंपस पहुँचकर वेकटरमन पर चाकू से हमला बोल दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपित अब्दुल रहीम को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है और बताया है कि वह बगैर किसी को बताए 4 दिन से कॉलेज नहीं आ रहा था। जिसके कारण वॉर्डन वेंकटरमन ने अब्दुल के परिजनों से इसकी शिकायत की थी।
According to police, student did not attend the college and was absent from the hostel for 4 days recently without informing authorities.https://t.co/0m5Qq6HKHL
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) November 7, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल पेराम्बलुर जिले का निवासी है लेकिन उसकी गिरफ्तारी 50 किमी दूर थुरैयूर से हुई है। कहा जा रहा है कि वार्डन द्वारा शिकायत करने के बाद अब्दुल के पिता ने उसकी पिटाई की थी, जिसके कारण वे काफी गुस्से में था और इसलिए उसने कैंपस में पहुँचकर चाकू से वेंकटरमन के पेट और गले पर हमला किया। इस घटना के बाद जख्मी हालत में वेंकट को अस्पताल भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान वहाँ उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि इसी तरह की खबर पिछले वर्ष अलीगढ़ से भी आई थी। जब एक पीएचडी के छात्र ने अपने हॉस्टल के वार्डन पर गुस्से में आकर हमला किया था। जिसमें मो. वसीम बुरी तरह जख्मी हो गए थे और मामले के संबंध में मो. समी, शाकिर और तवेरज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।