उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख़्तार अंसारी की बाँदा जेल में मौत की खबर है। मौत की वजह हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। गुरुवार (28 मई, 2024) को अचानक मुख़्तार की तबियत खराब हुई और वो जमीन में गिर पड़ा। जेल डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आखिरकार मुख़्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच बाँदा के मेडिकल कॉलेज में लाया गया। यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाँदा जिले के DM और SP उस अस्पताल में पहुँच गए हैं जहाँ मुख़्तार अंसारी को इलाज के लिए लाया गया है। इस बीच पूर्वांचल के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख़्तार अंसारी के परिजन बांदा के लिए निकल गए हैं। उनके आधी रात के आसपास बाँदा पहुँचने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआत मेंकाफी देर तक मुख़्तार की मौत पर सस्पेंस बना रहा। जेल अधिकारी से ले कर अस्पताल और जिले के प्रशासनिक स्टाफ ने फोन उठाना बंद कर दिया था। आखिरकार देर रात 10 बजे के बाद मुख़्तार अंसारी की मौत की पुष्टि हुई।
मुख़्तार की मौत की पुष्टि होते ही पूर्वांचल के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। कई हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ऑपइंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर में मुख़्तार अंसारी के गृह बाजार मुहम्मदाबाद में तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी भेजे गए हैं। यहाँ मुख़्तार अंसारी के पैतृक कब्रिस्तान पर भी लोगों की हलचल देखी जा सकती है। आसपास के कुछ लोग भी मुख़्तार के घर पर जमा होना शुरू हो चुके हैं।
Jailed gangster-turned-politician Mukhtar Ansari died on Thursday after he suffered a heart attack in jail in Uttar Pradesh’s Banda district#MukhtarAnsari #MukhtarAnsariDead #HeartAttack #Gangster #UttarPradesh #Politics https://t.co/4MREXniVlU pic.twitter.com/DJCnDe2FKx
— News18 (@CNNnews18) March 28, 2024
बताते चलें कि एक दिन पहले मुख़्तार अंसारी बांदा के मेडिकल कॉलेज में चेकअप के लिए गया था। तब वह लगभग 14 घंटों तक अस्पताल में रहा। यहाँ 3 डॉक्टरों के पैनल ने उसका इलाज किया था। खून और अन्य चीजों के सैम्पल ले कर जाँच के लिए भेजे गए थे। आखिरकार मेडिकल कॉलेज ने आधिकारिक तौर पर बताया था कि मुख़्तार अंसारी फिट है। रात में ही मुख़्तार को वापस जेल भेज दिया गया था। अगले ही दिन मुख़्तार अंसारी की मौत हो गई।