उत्तर प्रदेश के बरेली से अपहरण व धर्मांतरण का मामला सामने आया है। ये घटना बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है, जहाँ की एक युवती 8 जुलाई, 2021 को गायब हो गई थी। युवती ने पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उत्तराखंड की राजधानी देरादून में स्थित ‘शस्त्रधारा मराठा गेस्ट हाउस’ से बरामद किया गया था। इसके बाद उसे वो घर ले आए थे। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसला कर आरोपित अपने साथ ले गया था।
हालाँकि, उनका कहना है कि उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा की वजह से उस समय कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। NBT की खबर के अनुसार, पिता ने आरोप लगाया है कि 4 अगस्त को गेस्ट हाउस का मालिक आरोपित पवन उनकी बेटी को फिर से बहला-फुसला कर ले गया। साथ ही फोन पर उसने दावा किया कि उसने उनकी बेटी का धर्म-परिवर्तन करा दिया है और उसके साथ शादी भी कर ली है।
आरोप है कि उसने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार डालने की भी धमकी दी। इसके बाद पिता ने प्रेमनगर थाने में अपनी बेटी के अपहरण व धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। पुलिस ने इसका आधार पर FIR दर्ज कर ली है। इसी बीच गुरुवार (12 अगस्त, 2021) की शाम को युवती का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने उसने कहा कि वो बालिग़ है और अपनी मर्जी से यहाँ आई है।
आरोपित पवन को युवती ने अपना पति बताते हुए पिता पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वो अपने ‘पति’ पवन के साथ देहरादून में रह रही है। युवती ने खुद को बालिग़ दिखाने के लिए अपना आधार कार्ड भी वायरल किया। साथ ही आरोप लगाया कि उसके पिता ने थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही कहा कि अब वो पवन के साथ अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है। पुलिस ने बताया कि आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।