Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजसासाराम में बम विस्फोट, बिहारशरीफ में गोलीबारी, मुंगेर में पथराव: बिहार के कई जिलों...

सासाराम में बम विस्फोट, बिहारशरीफ में गोलीबारी, मुंगेर में पथराव: बिहार के कई जिलों में हिंसा की खबरें

वहीं, मुंगेर में भी शनिवार की रात मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ। मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लाठीचार्ज करके मामले को संभाला। पुलिस के मुताबिक सभी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है।

बिहार के सासाराम, बिहारशरीफ और मुंगेर में फिर से हिंसा शुरू होने की खबर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार (1 अप्रैल 2023) की एक विस्फोट में 6 लोग घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि, बिहार पुलिस ने इसे साम्प्रदायिक घटना मानने से इनकार कर दिया है। वहीं, बिहारशरीफ में गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया है।

धमाका सासाराम के शेरगंज मुहल्ले में हुई है। रोहतास जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया, “सासाराम में एक बम विस्फोट हुआ था। घायलों को वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया है। हम अभी सभी एंगल से जाँच कर रहे हैं। विस्फोट का कारण अज्ञात है।”

वहीं, बिहार पुलिस ने रविवार (2 अप्रैल 2023) को तड़के ट्वीट कर कहा, “कल शाम 9 बजे 6 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना के सत्यापन के दौरान पाया गया है कि वे अवैध विस्फोटक handling के दौरान स्वयं घायल हुए थे। घटना स्थल एक निजी मकान का अहाता है, जहाँ फॉरेंसिक टीम जाँच कर रही है। 2 गिरफ्तारी की गयी है। बल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। अफ़वाह पर ध्यान न दें।”

पुलिस ने इसे अवैध विस्फोटक हैंडलिंग बताया है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट बम बनाने के दौरान हुआ है। बता दें कि सासाराम रामनवमी से ही हिंसा की चपेट में है। रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले के बाद शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

इसके पहले बिहार पुलिस ने ट्वीट कर कहा था, “रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसके जाँच के क्रम में पाया गया कि घटनास्थल एक झोपड़ी है। वहाँ से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। FSL की टीम घटनास्थल की जाँच हेतु पहुँच रही है।”

एक अन्य ट्वीट में बिहार पुलिस ने लिखा था, “प्रथम दृष्टया यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रहा है। किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।”

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के सफ्फुलागंज इलाके में शनिवार शाम को एक बार फिर बमबाजी की गई। इसके बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाते हुए घरों में छापेमारी की। इसमें 8 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

उधर, बिहारशरीफ में भी शनिवार (1 अप्रैल 2023) को फिर से दंगाइयों ने एक धार्मिक स्थल को निशाना बना दिया। लहेरी थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मुहल्ले में दंगाइयों ने एक धार्मिक स्थान में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके बाद फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा, कई स्थानों पर भी फायरिंग की बात कही जा रही है।

दरअसल, शनिवार की रात आठ बजे शुरू हुई हिंसा में मुहल्ले के ही रवींद्र प्रसाद के बेटे गुलशन कुमार को गोली लग गई। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। वहीं, नालंदा के डीएम शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने माहौल सामान्य बताया है।

वहीं, मुंगेर में भी शनिवार की रात मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ। मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लाठीचार्ज करके मामले को संभाला। पुलिस के मुताबिक सभी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -