उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur, UP) स्थित गोरखनाथ मंदिर हमला केस में एटीएस (ATS) ने कई और बड़े खुलासे किए हैं। एटीएस ने आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmad Abbasi) के कमरे से कई उपकरण उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके साथ उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट की भी जानकारी मिली है। यह बात भी सामने आई है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दोबारा सत्ता में आने के बाद वह बौखला गया था और हमला करने का निर्णय लिया था।
ATS को मुर्तजा के कमरे से 3 और ब्रांडेड एयर गन मिला है। इससे पहले भी तीन एयर गन बरामद किए जा चुके हैं। मुर्तजा ने ATS को बताया कि वह स्नाइपर (निशानेबाज) बनना चाहता था, इसलिए एयरगन रखता था। वह जेहाद और जन्नत की बातें करता रहता है। वह इंटरनेट पर बम बनाने के नए-नए तरीके सर्च करते रहता था।
इतना ही नहीं, एटीएस ने लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजें भी बरामद की हैं, जिनकी अभी फॉरेंसिक जाँच चल रही है और रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, एटीएस इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों का बयान ले चुकी है। मुर्तजा के बैंक खाते में जमा 20 लाख रुपए को देखते हुए विदेशी फंडिंग का अंदेशा जताया जा रहा है।
यूपी एटीएस की जाँच में यह खुलासा भी हुआ है कि मुर्तजा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता था। फेसबुक पर उसकी 6 आईडी हैं और हर आईडी में करीब 1,000 दोस्त। इनमें उसके केवल मुस्लिम दोस्त ही हैं। एटीएस को इनमें अभी तक सिर्फ एक गैर-मुस्लिम युवक मिला है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसने मुर्तजा के साथ आईआईटी (IIT) की पढ़ाई की है।
मुर्तजा अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड इतना टेक्निकल रखता था, ताकि उसे आसानी से डिकोड न किया जा सके। फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और ट्विटर पर भी मुर्तजा का एक-एक एकाउंट मिला है। हैरत की बात यह है कि जिस मुर्तजा को उसके परिवार वाले दिमागी तौर पर बीमार बता रहे थे, उसके सोशल मीडिया का पासवर्ड देख एटीएस भी हैरान रह गई। पासवर्ड इतने लंबे और कठिन थे कि बिना मुर्तजा की मदद के उसे डिकोड करना एटीएस के लिए भी मुश्किल था।
एटीएस का मानना है कि इतने कठिन पासवर्ड और अपने जानने वालों में से अधिकतर का नंबर याद रखने वाला शख्स दिमागी तौर पर बीमार नहीं हो सकता। अब मुर्तजा के अम्मी-्अब्बू से भी एटीएस मुख्यालय में अलग से पूछताछ हो रही है। वहीं, उसके अब्बू ने अब मान लिया है कि उन्हें पता था कि मुर्तजा कट्टर हो चुका है और वे उसकी गतिविधियों से परिचित थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी बनने के चक्कर में उसे सोशल मीडिया पर चूना भी लग चुका है। दरअसल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। उसने मुर्तजा को ISIS जैसे खूंखार संगठन का टॉप कमांडर बनाने का झाँसा दिया और आठ लाख रुपए ठग लिए।
एटीएस अब तक की गई पूछताछ की कड़ी से कड़ी मिलाने में लगी हुई है। मुर्तजा ने पूछताछ में जो भी बयान दिए हैं और जहाँ-जहाँ जाने की बात कही है, उन सभी जगहों की एटीएस पुष्टि कर रही है। जहाँ जरूरत पड़ रही है, टीम उसे लेकर जा रही है। वह अपने बयान से टीम को लगातार गुमराह भी कर रहा है।