Friday, July 18, 2025
Homeदेश-समाजइंस्टाग्राम पर बांग्लादेशी लड़की ने फँसाया, शेख मोहम्मद बन गया गुजरात का आशीष गोस्वामी:...

इंस्टाग्राम पर बांग्लादेशी लड़की ने फँसाया, शेख मोहम्मद बन गया गुजरात का आशीष गोस्वामी: खतना कराने हॉस्पिटल पहुँचा, समझाइश के बाद घर वापसी

आशीष गोस्वामी इंस्टाग्राम पर बांग्लादेश की मुस्लिम लड़की से बात करता था। लड़की के प्रभाव में आकर वह भगोड़े इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक के वीडियो देखने लगा। 6 महीने पहले उसने इस्लाम कबूल कर लिया। अपना नाम बदलकर शेख मोहम्मद अलसामी रख लिया।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में गेमिंग ऐप के जरिए हुए धर्मांतरण की तर्ज पर गुजरात के राजकोट में इंस्टाग्राम के जरिए एक हिंदू युवक के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आशीष गोस्वामी नामक इस युवक ने इंस्टाग्राम पर मिली बांगलादेशी मुस्लिम लड़की से शादी के लिए इस्लाम अपना लिया था। लेकिन अब हिंदू संगठनों और साधु-संतों की समझाइश के बाद उसने घर वापसी कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला राजकोट जिले के जेतपुर का है। यहाँ का आशीष गोस्वामी इंस्टाग्राम पर बांग्लादेश की मुस्लिम लड़की से बात करता था। लड़की के प्रभाव में आकर वह भगोड़े इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक के वीडियो देखने लगा। इसके बाद लड़की से शादी करने के लिए करीब 6 महीने पहले उसने इस्लाम अपना लिया। अपना नाम बदलकर शेख मोहम्मद अलसामी रख लिया। धर्मांतरण के बाद वह घर छोड़कर मस्जिद में रहने लगा और 5 वक्त का नमाजी बन गया। 

बुधवार (5 जुलाई 2023) दो मुस्लिम युवक आशीष का खतना कराने के लिए उसे हॉस्पिटल लेकर पहुँचे। इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वे भी हॉस्पिटल पहुँच गए। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों ने भी मौके पर जाकर युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था। हालाँकि बाद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उसकी सनातन धर्म में वापसी कराने में सफल रहे।

हिंदू संगठन के लोगों और महंत की समझाइश से घर वापसी

स्थानीय हिंदू धर्म सेना के नेता और जेतपुर के नरसिंह मंदिर के महंत कन्हैयानंद महाराज बुधवार (5 जुलाई 2023) रात आशीष के घर पहुँचे। उनके साथ और भी लोग थे। सभी ने करीब 2 घंटे तक उसे समझाया। इसके बाद उसे अपनी एहसास हुआ कि वह कट्टरपंथियों की की बातों में आ गया था। इसके बाद महंत ने माथे पर चंदन का तिलक लगाकर उसकी सनातन धर्म में वापसी कराई। 

आशीष ने महंत के सामने ही ट्रिमर लेकर मुस्लिमों की तरह रखी अपनी ढाढ़ी भी साफ कर दी। आशीष की घर वापसी के बाद उसके घर के बाहर हिंदू युवकों का जमावड़ा और बढ़ गया। सभी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

ऑपइंडिया ने महंत कन्हैयानंद महाराज से बात की। उन्होंने बताया, “बुधवार शाम करीब पाँच बजे जब यह विषय मेरे सामने आया तब मैं गाँधीनगर में था। लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए मैं तुरंत ही जेतपुर के लिए रवाना हो गया। रात करीब नौ बजे युवक के घर हम पहुँचे और उसे समझाने की कोशिश की।”

उन्होंने आगे कहा है, “आखिरकार रात 11 बजे के आसपास उसे हमारी बात समझ में आई। इसके बाद वह दुःखी होकर रोने लगा। मैंने उसे हिम्मत दी और चंदन का तिलक लगाकर सनातन धर्म में वापसी कराई।” महंत यह भी बताया कि इस्लामी कट्टरपंथी भगोड़े जाकिर नाइक और उसके जैसे अन्य मौलवियों से प्रभावित होकर आशीष ने ऐसा कदम उठाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर-जिम्मेदाराना और मनगढ़ंत सारी बात…एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर विदेशी मीडिया को AAIB ने लगाई लताड़: ‘पायलट पर आरोप’ वाली खबरों को नकारा, कहा-...

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की रिपोर्ट को एएआईबी ने गैरजिम्मेदाराना और मनगढ़ंत बताया है।

धर्म पूछकर मारते हैं गोली, सैनिक और BJP नेता होते हैं निशाना… पहलगाम में जिस TRF ने दिया था हिंदुओं के नरंसहार को अंजाम,...

अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को एक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। TRF ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बड़े हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 हिंदू पर्यटक मारे गए थे।
- विज्ञापन -