गुजरात के भरूच में एक कोविड 19 अस्पताल में आग लग गई। इस घटना में 18 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद मरीजों को यहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार (अप्रैल 30, 2021) देर रात 12:30 बजे के आसपास लगी।
इस घटना में कई मरीज घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ आग बुझाने पहुँच गईं। पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।
Gujarat| Fire breaks out at a COVID-19 care centre in Bharuch. Affected patients are being shifted to nearby hospitals. Details awaited. pic.twitter.com/pq88J0eRXY
— ANI (@ANI) April 30, 2021
भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “सुबह 6.30 बजे की सूचना के अनुसार, त्रासदी में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। आग लगने के तुरंत बाद, हमने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की थी।”
“According to primary information, probably 12 people have been killed in the incident of fire at Patel Welfare Hospital’s dedicated COVID-19 care centre at 12:30 pm in Bharuch,” says police pic.twitter.com/4Y5IUg0XYB
— ANI (@ANI) April 30, 2021
जानकारी के मुताबिक, चार मंजिला यह अस्पताल भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है। इसे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। फायर ऑफिसर शैलेश संसिया ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया गया था। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही, फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 50 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
It’s an unfortunate incident not only for us but for entire Bharuch. With Police & admn’s help, we could shift patients to other hospitals. 14 patients & 2 staff nurses lost their lives in the incident: Zuber Patel, trustee of the COVID care centre in Bharuch where fire broke out pic.twitter.com/O0Z3ClTXhv
— ANI (@ANI) May 1, 2021
मृतकों में 14 मरीज और 2 नर्स शामिल हैं, वहीं अन्य मृतकों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस समय अस्पताल में आग लगी उस वक्त वहाँ पर 70 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 24 मरीज आईसीयू में एडमिट थे। मौके पर पहुँचे अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल की जाँच की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।