देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच गुजरात से एक कॉन्ग्रेस विधायक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी कॉन्ग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मंगलवार मीडिया को दी। चिंता की बात यह कि विधायक ने मंगलवार सुबह को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की थी। दरअसल कॉन्ग्रेस विधायक पिछले कई दिनों से मस्जिदों में छिपे तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की तलाश में जुटे हुए थे।
In today’s meeting with Congress MLAs (an MLA present in meeting tested positive),CM Vijay Rupani was seated at distance of 15-20 feet&avoided physical contact.Still,after taking directions from medical experts further decision will be taken,tmrw: Ashwini Kumar,Secy to Gujarat CM https://t.co/D7fJjJRRuc
— ANI (@ANI) April 14, 2020
गुजरात प्रदेश कॉन्ग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बताया कि अहमदाबाद में जमालपुर इलाके से कॉन्ग्रेस के इमरान खेड़ावाला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इमरान खेड़ावाला ने मंगलवार को ही अन्य 2 कॉन्ग्रेस विधायकों के साथ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृहमंत्री से मुलाकात की थी। हालाँकि मुलाकात के दौरान सीएम विधायक से 15-20 फीट की दूरी पर थे।
अमित चावड़ा ने बताया कि इमरान खेड़ावाला पिछले कई दिनों से पुलिस टीम के साथ ओल्ड सिटी की मस्जिदों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को खोजकर उनके टेस्ट करवाने में जुटे हुए थे। इसके बाद अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है।
साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग की टीम विधायक के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर उनकी सूची बनाने में जुट गई है। दरअसल कोरोना पॉजिटिव विधायक ने कॉन्ग्रेस के भी कई विधायकों से मुलाकात की थी। इसके बाद उन विधायकों में भी हड़कंप मच गया है।
इसी के साथ गुजरात में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 28, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है। अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 373 हो गई। वहीं सूरत में इस वायरस के नौ मामले सामने आए। इसके बाद वडोदरा में छह, भावनगर में तीन, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में दो-दो मामले और आणंद, दाहोद, और गाँधीनगर में एक-एक मामले सामने आए हैं।
मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि के मुताबिक राहत की खबर यह है कि राज्य में इस संक्रमण के कुल 59 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। गौरतलब है कि देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। हालाँकि 20 अप्रैल के बाद कुछ नियमों के साथ लॉकडाउन में डील दी जा सकेगी।
अहमदाबाद : जमालपुर के विधायक इमरान खेड़ावाला का #कोरोना टेस्ट पॉजिटीव पाया गया।
— Janak Dave (@dave_janak) April 14, 2020
इमरान पिछले कुछ दिनों से अपने चुनाव क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए आगे रहे है।
आज ही मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री और गृहराज्य मंत्री से शाम को मुलाकात की थी। pic.twitter.com/oGQrAPl4BU