गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने हिन्दुओं को गन्दी-गन्दी गलियाँ बकी थीं और महिलाओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। लेखिका अद्वैता काला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ध्यान इस तरफ़ आकृष्ट कराया था। अद्वैता ने मुख्यमंत्री खट्टर से कहा था कि वो गुरुग्राम पुलिस को इन गालीबाज युवकों को गिरफ़्तार करने का आदेश दें क्योंकि ये लोग समाज में घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं, ताकि हिंसा भड़के। उन्होंने कहा कि अब तक गुरुग्राम में हिन्दू-मुस्लिम हिंसा की कोई ख़बर नहीं आई है, जो राहत की बात है।
मुख्यमंत्री ने तुरंत अद्वैता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरफ उनका ध्यान दिला कर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का वहन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही सीएम खट्टर ने गुरुग्राम पुलिस को भी निर्देश दिया कि वो तत्परतापूर्वक कार्रवाई करे। इसके बाद गुरुग्राम साइबर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज करते हुए मामले की जाँच की और उनमें से दो आरोपितों को जयपुर से धर-दबोचा गया। सारे आरोपितों की पहचान कर ली गई है।
Respected Sir, Cyber police Gurugram took immediate cognizance of the matter, registered an FIR and conducted thorough investigation. We have identified the accused and arrested two of them from Jaipur, Rajasthan today. https://t.co/KeOEVqFGRY
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 1, 2020
दरअसल, इन मुस्लिम युवकों ने वीडियो बना कर कहा कि वो गुरुग्राम वालों की बहन को *$# देंगे। उसमें से एक लड़के ने कहा था- “तुम मुस्लिमों पर हाथ उठाओगे? तुम्हारी बहन को %$# दूँगा।” इसके बाद एक अन्य युवक ने गुरुग्राम वालों को ‘दलाल’ कह कर संबोधित किया था। साथ ही एक मुस्लिम युवक ने अपना फोन नंबर शेयर किया था और कहा था कि जिसको जो करना है, कर ले।
.@gurgaonpolice @cmohry
— #हिंदवी_स्वराज्य – देश देव धर्म (@rahuldewan) February 29, 2020
Take action. Their noses need to be rubbed in the ground!
pic.twitter.com/a3o9mc7DsD
इस विडियो में कुल 7 युवक दिखाई दे रहे थे, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। उन मुस्लिम युवकों के मुखिया को बाकी लड़के ‘एजाज भाई’ कह कर संबोधित कर रहे थे और वीडियो बनाने के बाद उन्होंने ‘एक नम्बर, एक नम्बर’ कह कर सराहना भी की।
‘₹डी की बेटी को घर से उठा लेंगे’, ‘कभी हमारा ले लो’: तनवीर हुसैन, अरशद खान
‘भाईजान’ की लाश को 24 घंटे घर में रखा, मुआवजे की घोषणा होते ही कराया पोस्टमॉर्टम: ग्राउंड रिपोर्ट