ब्रिजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हरियाणा के नूहं में 31 जुलाई 2023 को कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ द्वारा हिंदुओं पर किए गए हमले का एक नया मामला सामने आया है। दंगाइयों ने नल्हड़ महादेव मंदिर में शरण लिए हिंदुओं पर फायरिंग तो की ही थी, अलवर अस्पताल में पहुँचकर वहाँ के स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों से धर्म पूछ-पूछकर उन्हें मारा-पीटा।
दरअसल, पथराव के दौरान विरोध करने वाले एक युवक का भीड़ ने पीछा किया और खेड़ला चौक के पास स्थित अलवर अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्मादी भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे और अन्य हथियार थे। भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। युवक जब भागने में कामयाब रहा तो उसकी कार में तोड़फोड़ करके आग के हवाले कर दी गई।
This is shocking!
— Facts (@BefittingFacts) August 4, 2023
In Nuh, Muslim Mob entered in a hospital and separated Hindu and Muslim patients and workers. They beat doctor and his 3-year-old daughter. They also beat a pregnant lady. pic.twitter.com/eKgf2Z7FMt
इस दौरान हमलावरों ने उसकी कार के बगल में खड़ी एक डॉक्टर की कार को भी आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही युवक की कार में रखे तीन लाख की रकम लूट ली। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए, ताकी उनकी पहचान ना हो सके। दंगाई अस्पताल की छत पर चढ़ गए और सड़क पर आए पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने लगे।
वहीं, पचास से अधिक दंगाई अस्पताल के अंदर गए और धर्म पूछकर मरीजों, स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों के साथ मारपीट की। आतंकी संगठन ISIS की तर्ज पर कट्टरपंथियों ने अस्पताल के मुस्लिम कर्मचारियों को एक तरफ कर दिया और बाकी हिंदू कर्मचारियों, डॉक्टरों और मरीजों के साथ मारपीट की।
कट्टरपंथियों ने एक डॉक्टर की तीन साल की बच्ची को भी डंडे से पीटा। दंगाइयों ने अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के हाथ-पैर पर डंडे से कई वार किए। महिला ने बचने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। दंगाई भीड़ के उत्पात के बाद अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर इतने डरे हुए हैं कि कोई कुछ भी नहीं बोल रहा है।
वहीं, अस्पताल के बाहर मचाए गए उत्पात का दृश्य बाहर लगे कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर ही दो आरोपितों की पहचान की है। इनमें एक का नाम नासिर तथा दूसरे का नाम अंजुम है। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।