राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार (28 जून, 2022) को नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के कारण टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वहीं अब इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि दुकानदार के 8 वर्षीय बेटे ने गलती से मोबाइल पर पोस्ट शेयर कर दिया था। जबकि हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक वीडियो जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और नूपुर शर्मा की हत्या करने तक की धमकी दे डाली है।
उदयपुर: नुपूर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बच्चे ने किया पोस्ट, दुकान में घुसकर पिता की हत्या#UdaipurMurderCase #UdaipurMurderNews #NupurSharma https://t.co/RnTuajOpsX
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) June 28, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैयालाल का गला रेतने के दोनों आरोपितों को राजसमंद जिले के भीमा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालाँकि, चौंकाने वाली बात यह है कि 17 जून को ही आरोपितों ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह कन्हैयालाल की हत्या कर देंगे। उन्होंने बकायदा इसका वीडियो भी जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। ऐसे में राजस्थान पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। कन्हैयालाल ने धमकियों के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा माँगी थी जिसे तब पुलिस ने इग्नोर कर दिया था। ऐसा कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है।
#BREAKING on #UdaipurBeheading | उदयपुर हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार, राजसमंद के भीम में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) June 28, 2022
देखिए ‘पूछता है भारत’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर : https://t.co/JJVZCrGiTL pic.twitter.com/xHtg9ClAK9
बता दें कि ये वारदात उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई। जहाँ मृतक कन्हैया लाल टेलरिंग की दुकान चलाते थे। वीडियो में दिख रहे हत्यारे उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और गर्दन काटकर उनकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्यारों ने इस जघन्य वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया है।
Mohammad killed tailor in Udaipur,Rajasthan for Supporting Nupur Sharma on his Facebook Status. Mohammad said he wants to Kill PM Modi. This is the result of @ashokgehlot51 Muslim appeasement and anti Hindu policies,today Hindus are unsafe in Rajasthan pic.twitter.com/Lhoa0jYQ4C
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 28, 2022
वीडियो में हत्यारे तलवार पर खून और चेहरे पर हँसी के साथ कहते हैं, ”मैं मोहम्मद रियाज अंसारी और ये हमारे गौस मोहम्मद भाई, उदयपुर के अंदर जो माता स्टेट वाला है उसका सर कलम कर दिया है।” आगे मजहबी नारा लगाते हुए कहता है, ”हम जिएँगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए।”
“प्लान ज़ुबेर” काम करने लगा है, शुरूआत आज राजस्थान के उदयपुर से हुई, हिंदू व्यापारी कन्हैया लाल जी के नृशंस कत्ल के साथ !!
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 28, 2022
उस के क़त्ल पे मैं चुप था, मेरा नम्बर अब आया⁰मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है, अगला नम्बर आपका है pic.twitter.com/WrXfQr6wRp
हमलवार आगे पीएम मोदी की गर्दन काटने और नूपुर शर्मा को धमकी देते हुए कहता है, ”ये नरेंद्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाई है और बुझाएँगे हम, इंसाअल्लाह मैं रब से दुआ करता हूँ कि यह छुरा तेरी गर्दन तक भी जरूर पहुँचेगा। और उस कुति** तक भी पहुँचेगा। उदयपुर वालों नारा लगाओ गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा। दुआओं में याद रखना।”
टेलर कन्हैयालाल की सिर कलम कर हत्या किए जाने के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है। हालात पर काबू पाने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस की ओर से पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय लोग अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Rajasthan | Locals protest after two men behead youth in broad daylight in Udaipur’s Maldas street area
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022
Shops in Maldas street area have been closed following the incident. pic.twitter.com/ZC113q0iJj
सड़कों पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उदयपुर जिले में धारा 144 लगाई गई है। बाद में उदयपुर शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल,अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा और सविना थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
अपडेट: उदयपुर शहर के धानमंडी,घंटाघर, हाथीपोल,अम्बामाता,सूरजपोल,भूपालपूरा और सविना थाना क्षेत्र में कर्फ्यू।
— vinay sultan (@vinay_sultan) June 28, 2022
उदयपुर जिले में धारा 144 लगाई। pic.twitter.com/WHvCouTkrX
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए इस जघन्य हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अशोक गहलोत ने घटना को लेकर दो ट्वीट कर कहा, ”उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूँ। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूँ। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”
मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी से अपील करता हूँ कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।”
साथ ही राजस्थान के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि उदयपुर हत्याकांड पर पुलिस बलों की गतिशीलता बढ़ाने और अधिकारियों को जमीन पर बनाए रखने के लिए सभी एसपी और आईजी को राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है। हम आगे के निर्णय लेने के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
वहीं, विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर हत्याकांड पर बोलते हुए कहा, “हमने सीएम से बात की है। इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सहायता दी जाए। यह घटना एक व्यक्ति के कारण संभव नहीं है, यह किसी संगठन के कारण हो सकता है। यह भयावह और प्रशासन की विफलता है।”