Saturday, March 1, 2025
Homeदेश-समाजभगवान शंकर की तस्वीर को फाड़ा, फिर होलिका में डाल जला दिया: मोहम्मद समीर...

भगवान शंकर की तस्वीर को फाड़ा, फिर होलिका में डाल जला दिया: मोहम्मद समीर और शाहिद खान समेत 7 धराए, 5 हैं नाबालिग

रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि होलिका दहन की रात होलिका जलाई जा रही थी। उसी समय पास में लगे भगवान शिव के पोस्टर को कुछ असामाजिक तत्वों ने होलिका में डालकर जला दिया था। इस पर मोहल्ले वालों ने अपना रोष व्यक्त किया। इसको देखते हुए पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। वहीं,

छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur, Chhattisgarh) में धार्मिक पोस्टर फाड़कर जलाने के मामले में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में समीर और शाहिद खान सहित 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है। बाकी के 5 लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं।

ये घटना गुढ़ियारी इलाके के घटना रामनगर की है। यहाँ कुछ लोगों ने देवी-देवताओं के पोस्टर लगवाए थे। होलिका दहन के वक्त रात में कुछ बदमाशों ने इसे फाड़ा और फिर होलिका में डालकर भाग गए। शुक्रवार (10 मार्च 2023) को इसका CCTV फुटेज सामने आया तो लोग आक्रोशित होकर विरोध में सड़कों पर सड़कों पर उतर आए।

लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 आरोपितों को पकड़ लिया। हालात को देखते हुए। मौके पर तीन थानों की पुलिस को बुलाया गया और लोगों को समझाने की कोशिश की जाती रही। हालाँकि, भीड़ संदिग्ध लड़कों के घर जाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस इन्हें रोकती रही।

पुलिस अधिकारियों ने जाम लगाए प्रदर्शनकारियों को घंटों तक समझाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्टर फाड़कर जलाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं जाएगा। अधिकारियों ने इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर आरोपितों को पकड़ने में लगाया। इसके बाद लोग सड़क से हटने को राजी हुए और भीड़ छँटी।

पुलिस ने आरोपितों पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने का केस दर्ज किया है। आरोपितों पर IPC की धारा 295(क) और 34 लगाया गया है। पकड़े गए युवकों में 19 साल का शाहिद खान और 18 साल का समीर शामिल हैं। ये सभी आरोपित रामनगर इलाके में रहते हैं। गुढ़ियारी में तनाव है। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ जारी है।

रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि होलिका दहन की रात होलिका जलाई जा रही थी। उसी समय पास में लगे भगवान शिव के पोस्टर को कुछ असामाजिक तत्वों ने होलिका में डालकर जला दिया था। इस पर मोहल्ले वालों ने अपना रोष व्यक्त किया। इसको देखते हुए पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। वहीं,

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC ने हमास कमांडर के बेटे को बनाया अपनी डॉक्यूमेंट्री का ‘हीरो’, बीवी को भी डॉलर दिए: लोग भड़के तो माँगनी पड़ी माफी, Video...

हमास को दुनिया आतंकवादी संगठन मानती है और बीबीसी पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने हमास से जुड़े शख्स के बेटे को क्यों चुना? क्या ये आतंकवादियों को बढ़ावा देने की कोशिश थी?

कर्नाटक का हाल-बेहाल, लेकिन अपने लिए ‘शीशमहल’ बनवा रहे CM सिद्धारमैया: BJP ने उठाए सवाल, कहा- विकास के लिए पैसा नहीं, आवास पर ₹2.60...

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की तरह कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी करोड़ों रुपए लगाकर अपना सरकारी बंगला भव्य बना रहे हैं।
- विज्ञापन -